Abhishek Sharma created a stir with his batting in Syed Mushtaq Ali Trophy

Rohit Sharma: एक ओर जहां भारत में वर्ल्ड कप खेला जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर इन दिनों T20 फॉर्मेट का भारत का सबसे बड़ा टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेला जा रहा है।  सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुल 38 टीम में हिस्सा ले रही हैं।  15 अक्टूबर से शुरू है टूर्नामेंट में रोजाना एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं।

भारत के अनुभवी खिलाड़ी तो वहीं कई सारे युवा खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करके दिखा रहे हैं।  टूर्नामेंट में लीडिंग रन स्कोरर की बात की जाए तो वह है 23 साल के अभिषेक शर्मा।  जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी को अपना दीवाना बना लिया है। उन्होंने अपनी इस घातक बल्लेबाजी से टीम इंडिया में अपनी दावेदारी भी ठोक दी है।

Advertisment
Advertisment

Abhishek Sharma अबतक ठोक चुके हैं 364 रन

'29 चौके- 29 छक्के', सैयद मुश्ताक में आग उगल रहा रोहित शर्मा के भाई का बल्ला, मात्र इतने गेंदों में ठोक दिए 364 रन 1

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में  भारत के कई युवा खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।  इसी में एक नाम है अभिषेक शर्मा का।  23 साल के अभिषेक शर्मा बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं तो वहीं बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं।  अभिषेक शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा रखा है।

पंजाब की ओर से खेलने वाले इस युवा खिलाड़ी ने अब तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं जिनमें 72.80 की शानदार औसत तो वही 209.20 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 364 रन बनाए हैं।  इस दौरान वह दो शतक और दो अर्धशतक भी जुड़ चुके हैं।

सिर्फ 5 मुकाबलों में जड़ चुके हैं 29 चौके-29 छक्के

अभिषेक शर्मा न सिर्फ रन बना रहे हैं बल्कि वह जिस अंदाज में रन बना रहे हैं वह देखने लायक है।  अभिषेक शर्मा ने 364 रन बनाए हैं 209.20 की स्ट्राइक रेट से यानी वह ऐसे रन बना रहे हैं जो टीम के लिए काफी हितकारी साबित होते हैं।  शुरुआत में ही वह टीम के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी से एक अच्छा स्कोर बनाने की नींव रख देते हैं।

Advertisment
Advertisment

अपने 364 रनों में अभिषेक शर्मा ने 29 चौके और 29 छक्के जुड़े हैं।  यानी उन्होंने 295 रन तो सिर्फ छक्कों और चौकों की मदद से ही बना दिए हैं। चौकों के मामले में अभिषेक चौथे स्थान पर हैं अभी तो वही चाको की बात की जाए उसमें वह पहले स्थान पर हैं।

लेफ्ट हैंडर Rohit Sharma कहा जाता है इन्हें

अभिषेक शर्मा को उनके सरनेम के चलते रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कंपेयर भी किया जाता है।  न सिर्फ उनका सरनेम बल्कि उनके खेलने की शैली भी रोहित शर्मा के जैसी है वह भी रोहित शर्मा की तरह बड़ी ही आसानी से छक्के जड़ते हैं।  इसके साथ ही वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं।  कुछ फैंस तो इन्हें रोहित शर्मा का भाई तक कहते हैं।

Also Read: 23 मैचों में ही साफ हो गई वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल, पाकिस्तान सहित ये 6 टीम बाहर, भारत के साथ इन 4 टीमों ने किया क्वालीफाई

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.