अभिषेक शर्मा(Abhishek Sharma) एक भारतीय क्रिकेटर हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं। अभिषेक शर्मा(Abhishek Sharma) घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं। रणजी में पंजाब के लिए खेलते हुए उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया जिसे देख बड़े बड़े दिग्गज भी हैरान हो गए थे। उन्होंने (Abhishek Sharma)अपनी धमाकेदार पारी में गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे।
अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी
बात साल 2024 की है पंजाब बनाम सौराष्ट्र के बीच विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट (Tournament) खेले जा रहा था और इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा(Abhishek Sharma)ने गजब का कारनाम दिखाया। उन्होंने (Abhishek Sharma)96 गेंदों पर 170 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।
इस टूर्नामेंट (Tournament) में उन्होंने (Abhishek Sharma)22 चौके और 8 छक्के जड़े थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 177.08 का रहा था। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)की इस धमाकेदार पारी की बदौलत पंजाब की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 424 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
सौराष्ट्र इतने ही रन बना सकी
पंजाब के 424 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की टीम 367 रन ही बना सकी और ये मुकाबला पंजाब ने 57 रनों से ये मैच जीता। सौराष्ट्र की तरफ से अर्पित वासवदा ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 88 गेंदों पर 104 रन की विस्फोटक बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए।
अभिषेक शर्मा का क्रिकेट करियर
अभिषेक शर्मा ने 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20ई डेब्यू किया था। उन्होंने अपने दूसरे मैच में अपना पहला टी20ई शतक बनाया था। अभिषेक शर्मा ने अब 2024/25 तक के अपने T20i Cricket Career में कुल 17 मैचों के 16 इनिंग में 193.84 की स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं जिसमे 46 चौके और 41 छक्के की मदद से 02 शतक और 02 अर्धशतक भी शामिल हैं।
और 17 मैचों के 10 इनिंग के लगभग 19 ओवर में 153 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 6 विकेट लिए हैं। अभिषेक शर्मा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। अभिषेक शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में कुल 63 मैचों में 7 अर्द्धशतक और 0 शतक की मदद से 155.24 की स्ट्राइक रेट से कुल 1377 रन बनाये है।