टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान के अंदर अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इसी वजह से बल्लेबाजी के कई बड़े रिकॉर्ड इनके नाम पर दर्ज हैं। रोहित शर्मा एक लंबे समय से भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कर रहे हैं और सलामी बल्लेबाज के तौर पर इनका प्रदर्शन बहुत ही आकर्षक है।
लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को खराब प्रदर्शन के बावजूद भी कई मर्तबा लगातार भारतीय टीम में मौके दिए गए और इसी वजह से कई प्रतिभावान खिलाड़ियों का करियर शुरू होने से पहले ही समाप्त हो गया है। इन दिनों भी रोहित शर्मा की वजह से एक ऐसे ही भारतीय बल्लेबाज को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है जो भविष्य में मैच विनर साबित हो सकता है।
Rohit Sharma की वजह से नहीं मिल रहा इस खिलाड़ी को मौका

बीसीसीआई की मैनेजमेंट रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वजह से कई प्रतिभावान खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर चुकी है और अब इसी फेहरिस्त में नाम शामिल होने जा रहा है युवा भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का। जी हाँ इस वक्त डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में अभिषेक शर्मा रनों के अंबार लगा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी रोहित शर्मा की वजह से इन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है।
शानदार खेल दिखा रहे हैं Abhishek Sharma
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इस वक़्त IPL 2024 में SRH की टीम का हिस्सा हैं और इस टीम के लिए ये बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। अभिषेक शर्मा की इस आक्रमक अंदाज की वजह से ही हैदराबाद की टीम को इतनी सफलता मिली है। हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए अभिषेक शर्मा पहली ही गेंद से आक्रमक रुख को अपना रहे हैं। इस सत्र में खेलते हुए इन्होंने 12 मैचों की 12 पारियों में 36.45 की औसत और 205.64 के स्ट्राइक रेट से 401 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियाँ भी निकली हैं और इन्होंने 35 छक्के भी लगे हैं।
कुछ इस प्रकार है ओवरऑल करियर
अगर बात करें अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के ओवरऑल क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बहुत ही शानदार रहा है और इन्होंने अपने पूरे ही करियर में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया है। अभिषेक शर्मा ने अभी तक खेले गए 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 1071 रन तो वहीं 53 लिस्ट ए मैचों में इन्होंने 1547 रन बनाए हैं। जबकि टी20 की बात करें तो इन्होंने अपने करियर में खेले गए 2588 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी तरफ अगर इनकी गेंदबाजी की बात करें तो इन्होंने फर्स्ट क्लास में 20, लिस्ट ए में 29 और टी20 में 30 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – IPL 2024 खत्म होते ही संन्यास लेंगे ये 3 भारतीय क्रिकेटर, एक तो पहले ही कर चुका है ऐलान