BCCI की सलेक्शन कमेटी ने T20 World Cup के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन मैनेजमेंट 25 मई से पहले इस मेगा इवेंट की टीम में कुछ बदलाव करते हुए दिखाई दे सकती है। T20 World Cup 2024 की टीम में मैनेजमेंट ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को बतौर सलामी बल्लेबाज स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। मगर अब पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, अब इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका देने के बारे में विचार किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, T20 World Cup की टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है जिसे वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का दूसरा रूप माना जाता है।
इस वजह से बाहर होंगे यशस्वी जायसवाल
टीम इंडिया के बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के बारे में कहा जा रहा है कि, इन्हें आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर ही T20 World Cup की टीम में शामिल किया गया था। मगर अब इनका प्रदर्शन खराब हो गया है इसी वजह से इन्हें रिप्लेस किया जा सकता है। इस सत्र बल्लेबाजी के दौरान यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 15 मैचों की 14 पारियों में 30.23 की औसत और 152.1 के स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी भी निकली है।
अभिषेक शर्मा को मिल सकता है मौका
अगर खराब प्रदर्शन को आधार बनाते हुए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मैनेजमेंट T20 World Cup की टीम से बाहर का रास्ता दिखाती है तो फिर इनकी जगह पर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को मौका दिया जा सकता है। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का इस सत्र में प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है और कहा जा रहा है कि, वो इस T20 World Cup में भारतीय टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।
कुछ इस प्रकार हैं आकड़े
अगर बात करें युवा भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के इस सत्र में प्रदर्शन की तो इस सत्र में इनका प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन रहा है। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इस सत्र में खेलते हुए 14 मैचों की 14 पारियों में 36.15 की औसत और 207.04 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 470 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
इसे भी पढ़ें – रोहित शर्मा निकालेंगे इस खिलाड़ी से अपनी ज़्यादती दुश्मनी, वर्ल्ड कप के एक भी मैच की इलेवन में नहीं देंगे मौका