युवा भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इस समय IPL 2024 में हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं और इस टीम को आईपीएल के इस सत्र में जो सफलता मिली है उसके पीछे अभिषेक शर्मा की खतरनाक बल्लेबाजी का बड़ा योगदान है। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की इस बल्लेबाजी को देखने के बाद ही कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट इन्हें जल्द से जल्द भारतीय टीम में मौका देते हुए दिखाई दे सकती है। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स की राय है कि, अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) जिस अंदाज से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर यही लग रहा है कि, इन्हें T20 World Cup की टीम मे ही मौका देना चाहिए।
Abhishek Sharma को मिल सकता है मौका

युवा भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की बल्लेबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट को अब इन्हें भारतीय टीम में मौका देना चाहिए। इसके साथ ही इन्हें युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जगह पर T20 World Cup में भी जगह दी जा सकती है। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) पहली ही गेंद से आक्रमक रुख को अपनाने में सक्षम हैं और इसी वजह से इनके चयन की मांग उठाई जा रही है। एक्सपर्ट्स की राय है कि, इस टी20 वर्ल्डकप में अभिषेक शर्मा भारतीय टीम के लिए एक बड़े मैच विनर के रूप में सामने आ सकते हैं।
कुछ इस प्रकार है Abhishek Sharma का प्रदर्शन
अगर बात करें अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के इस सत्र के प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। अभिषेक शर्मा ने इस सत्र में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है, हैदराबाद के लिए खेलते हुए इन्होंने 14 मैचों की 14 पारियों में 36.15 की औसत और 207.04 के स्ट्राइक रेट से 470 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 41 छक्के भी लगाए हैं और इस साल छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे ऊपर हैं। अभिषेक शर्मा के इसी खराब प्रदर्शन की वजह से ही इन्हें भारतीय टीम में चुने जाने की मांग की जा रही है।
खराब है यशस्वी का प्रदर्शन
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बारे मे कहा जा रहा है कि, इनका प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में ठीक नहीं रहा है और इसी वजह से टी20 वर्ल्डकप की टीम से इन्हें बाहर करने की मांग की जा रही है। इस आईपीएल सत्र में खेलते हुए जायसवाल ने 15 मैचों की 14 पारियों में 30.23 की औसत और 152.32 के स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी भी निकली है।
इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया पर बोझ बन चुका है रोहित-द्रविड़ का ये फेवरेट खिलाड़ी, फिर भी टी20 वर्ल्ड कप का खेलेगा हर मैच