Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कोहली युग में पैदा होने की सजा काट रहे ये 3 भारतीय बल्लेबाज, टैलेंट इतना की ऑस्ट्रेलिया भी अपनी वर्ल्ड कप टीम में जगह देने को तैयार

Virat Kohli

Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आने से भारतीय क्रिकेट टीम में ही नहीं, बल्कि भारत के घरेलू सर्किट में टैलेंट्स की भरमार है। हालांकि, कई बार शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने को भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाती है। भारतीय क्रिकेट टीम (ICT) में चुने जाने वाले कई सारे खिलाड़ी एक-दो मौके मिलने बाद टीम से बाहर कर दिए जाते हैं, जबकि कई बार उनका प्रदर्शन शानदार होता है। इसकी सबसे बड़ी वजह है उन खिलाड़ियों कैा विराट कोहली (Virat Kohli) के युग में पैदा होना। ऐसे तीन भारतीय खिलाड़ी हैं, जो विराट कोहली के टाइम में पैदा होने की सजा काट रहे हैं।

Virat Kohli के युग में पैदा होने की सजा काट रहे हैं ये तीन खिलाड़ी

Virat Kohli
Virat Kohli

भारतीय घरेलू क्रिकेट से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग में इन तीन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा इन्हें जब भी मौका मिला है इन्होंने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद भी ये तीन खिलाड़ी अब तक टीम इंडिया के नियमित सदस्य नहीं बन पाए हैं। जबकि ये किसी और क्रिकेटिंग देश में पैदा हुए होते अब तक वहां के स्टार खिलाड़ी बन चुके होते। ऐसे खिलाड़ियों ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अपने विश्व कप टीम में शामिल करती। ये तीन खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा हैं।

आंकडें बयां करते हैं कहानी

इस साल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बनाए गए महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने पूरे आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2024 में उन्होंने 14 मैचों में 53 की औसत से 583 रन बनाए हैं। वहीं, टीम इंडिया के लिए 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 17 पारियों में 35 सेअधिक की औसत और 141 की स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाए हैं।

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने वाले अभिषेक शर्मा ने इस आईपीएल सीजन  में 13 मैचों में 38.92 की औसत और 205 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 487 रन बना चुके हैं। इस सीजन में उन्होंने 41 छक्के और 35 चौके जड़ हैं। अभिषेक का इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रन का है।

बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। तिलक ने इस सीजन में 13 मैचों में 41.60 की औसत लगभग 150 स्ट्राइक रेट से 416 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के लिए तिलक ने 16 मैचों में 336 रन बनाए हैं।

टीम में नहीं मिलती जगह

इन खिलाड़ियों को टीम में तभी मौका मिलता है जब विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी ब्रेक पर होते हैं। ऐसे में उनके आते ही ये खिलाड़ी टीम से बाहर कर दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में तय थी इस खिलाड़ी की जगह, लेकिन IPL फॉर्म ने छीन लिया वेस्टइंडीज जाने का टिकट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!