Abhishek Sharma vs Travis Head T20 comparison : टी20 क्रिकेट के आधुनिक युग में पावरप्ले वह चरण है जहां मैच की पटकथा लिखी जाती है। शुरुआती छह ओवरों में आक्रामक बल्लेबाज़ी न सिर्फ रन रेट तय करती है, बल्कि विपक्षी गेंदबाज़ी को मानसिक रूप से भी पीछे धकेल देती है।
इसी पावरप्ले क्रिकेट में दो दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ लगातार चर्चा में हैं । भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और ऑस्ट्रेलियाई स्टार ट्रैविस हेड। दोनों एक ही फ्रेंचाइज़ी के लिए IPL खेल चुके हैं, दोनों की पहचान तेज शुरुआत से है, लेकिन हालिया आंकड़े और फॉर्म इस मुकाबले को एक नई दिशा देते नजर आते हैं।
ICC टी20I रैंकिंग में Abhishek Sharma की ऐतिहासिक छलांग
जुलाई 2025 में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसने उन्हें वैश्विक सुर्खियों में ला दिया। उन्होंने ICC टी20I बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल करते हुए 931 रेटिंग पॉइंट्स छुए, जो इस प्रारूप में अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में पदार्पण के बाद से ही उनका ग्राफ तेजी से ऊपर गया और एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई उनकी प्रभावशाली पारी इस ऐतिहासिक उपलब्धि का प्रमुख आधार बनी। ट्रैविस हेड लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ जरूर रहे हैं, लेकिन रैंकिंग के इस शिखर तक पहुंचने का रिकॉर्ड फिलहाल उनके नाम नहीं है।
IPL 2024 और पावरप्ले की आक्रामक तस्वीर
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाज़ी ने पूरे टूर्नामेंट को नई पहचान दी। अभिषेक शर्मा ने 16 मैचों में 484 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट लगभग 200 के आसपास रहा, जो किसी भी शीर्ष ओपनर के लिए असाधारण माना जाता है। वह टीम में रन बनाने के मामले में ट्रैविस हेड के बाद दूसरे स्थान पर रहे।
पावरप्ले के आंकड़े दोनों की तुलना को और दिलचस्प बनाते हैं, जहां अभिषेक का स्ट्राइक रेट लगभग 191.7 रहा, जबकि हेड का 195.7 के करीब। यह अंतर बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन यह दिखाता है कि अभिषेक घरेलू लीग में भी उसी आक्रामकता से खेल रहे हैं, जो उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खास बनाती है।
टी20I करियर आंकड़े और बड़ी पारियों का अंतर
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों बल्लेबाज़ों के करियर आंकड़े तुलना की साफ तस्वीर पेश करते हैं। अभिषेक शर्मा ने अब तक 33 मैचों में 1115 रन बनाए हैं और उनका औसत 35.96 रहा है। उनके नाम दो शतक और छह अर्धशतक दर्ज हैं, जिसमें 135 रन की पारी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
इसके मुकाबले ट्रैविस हेड ने 47 टी20I मैचों में 1197 रन बनाए हैं, लेकिन उनका औसत लगभग 29.19 रहा ,जिसमे पांच अधर्शतक शामिल हैं। बड़ी पारियों और निरंतर औसत के लिहाज से अभिषेक का रिकॉर्ड अधिक प्रभावशाली दिखाई देता है।
FAQS
T20I में ज्यादा औसत किसका है?