Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

विराट नहीं रोहित हैं गौतम गंभीर के असली दुश्मन, गौती ने कैप्टन को ही बना दिया बलि का बकरा

गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) : टीम इंडिया को आज दोपहर 3 बजे से पाकिस्तान के खिलाफ़ श्रीलंका के कैंडी में अपना एशिया कप का मैच खेलना है। आज के इस महामुकाबले को लेकर दोनों ही टीमों ने अपनी तैयारियों को तेज कर लिया है, यहाँ तक कि, पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट ने एशिया कप 2023 के इस महामुकाबले के लिए अपनी अंतिम एकादश का भी ऐलान कर दिया है।

वहीं दूसरी ओर प्लेइंग 11 के मामले में टीम इंडिया थोड़ी उलझी हुई नजर आ रही है क्योंकि, टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के बाहर चले जाने की वजह से अब मैनेजमेंट बल्लेबाजी यूनिट को सेटल करने की जद्दोजहद में लगी हुई है। इंडियन मैनेजमेंट के लिए नंबर चार की पोजीशन ने एक बार फिर से मुसीबतें खड़ी कर दी हैं।

क्रिकेट के कई पंडितों ने इस पोजीशन की गुत्थी को सुलझाने का प्रयास किया है और उन्हीं पंडितों में से एक नाम है पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का, जी हाँ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने नंबर चार के लिए चार खिलाड़ियों के विकल्प दिए हैं।

इन खिलाड़ियों को गौतम गंभीर ने बताया नंबर चार के लिए दावेदार

पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एशिया कप में नंबर 4 की गुत्थी को सुलझाने का प्रयास किया है और उन्होंने मैनेजमेंट को 4 खिलाड़ियों के विकल्प दिए हैं। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पहले विकल्प के रूप में शुभमन गिल का नाम दिया है, फिलहाल शुभमन गिल टीम के साथ बतौर ओपनर जुड़े हैं और मैनेजमेंट उन्हे बतौर ओपनर ही टीम में रखेगी।

इसके अलावा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन को नंबर 4 के लिए बेहतरीन विकल्प बताया है। नंबर चार की पोजीशन के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जिस खिलाड़ी का सुझाव दिया है वह और कोई नहीं बल्कि दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं, लेकिन विराट कोहली एक लंबे अरसे से तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं ऐसे में मैनेजमेंट उनकी बल्लेबाजी पोजीशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगी।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने नंबर चार की गुत्थी को सुलझाते हुए चौथे नंबर पर जिस खिलाड़ी का नाम सुझाया है वो और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित शर्मा लंबे समय से टीम के लिए एक ओपनर के तौर पर खेल रहे हैं और कयास यही लगाए जा रहे हैं कि, रोहित शर्मा ही शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।

ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं चार नंबर के लिए बेहतर विकल्प

मौजूदा समय में टीम इंडिया के पास श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा के रूप में दो बल्लेबाज मौजूद हैं और इन्होंने पिछले मैचों में नंबर चार की पोजीशन पर अपनी उपयोगिता को साबित किया है। ऐसे में प्रबल संभावनाएं तो यहीं हैं कि मैनेजमेंट नंबर 4 के लिए इन्हीं दो में से किसी एक खिलाड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है।

इसे भी पढ़ें – IND vs PAK: पाकिस्तान की गेंदबाजी तो भारत की बल्लेबाजी है ख़तरनाक, मैच से पहले जाने दोनों टीमों की कमजोरी और मजबूती

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!