टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इन दिनों IPL 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और उनेक प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा रहा है कि, अभी उनमें बहुत क्रिकेट बाकी है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, वो आगामी T20 World Cup में टीम इंडिया का अहम हिस्सा हो सकते हैं।
T20 World Cup को देखते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का फ़ॉर्म भी आ चुका है और इसी वजह से सभी समर्थक उनके चयन की मांग कर रहे हैं तो वहीं पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने इनके चयन का विरोध भी किया है। इरफान पठान ने एक बेहतरीन तर्क के साथ दिनेश कार्तिक के चयन का विरोध किया है।
Dinesh Karthik के चयन का इरफान ने किया विरोध
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान इन दिनों IPL 2024 में कमेंट्री कर रहे हैं और कॉमेंट्री करने के विशेष अंदाज की वजह से उनकी दीवानगी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कॉमेंट्री के दौरान जब साथी कॉमेंटेटर अंबाती रायडू ने T20 World Cup के लिए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के चयन की वकालत की है तो वहीं इरफान पठान ने अंबाती रायडू के इस विचार का मुखरता के साथ खंडन किया है। इरफान की मानें तो अब दिनेश कार्तिक की जगह भारतीय टीम में नहीं बन रही है।
इरफान ने कहा यह ऋषभ के साथ अन्याय होगा
पूर्व ऑलराउंडर ने आगे बातचीत को बढ़ाते हुए कहा कि, अगर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को T20 World Cup के लिए मौका दिया गया तो फिर यह ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी होगी। इरफान पठान की मानें तो मौजूदा समय में T20 World Cup के लिए संजू सैमसन और ऋषभ पंत ही टीम इंडिया के लिए बेहतर विकल्प साबित होंगे और ऐसे में कार्तिक को मौका देना टीम इंडिया के लिए भारी भी पड़ सकता है।
कुछ इस प्रकार हैं Dinesh Karthik के आकड़े
अगर बात करें दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के अंतर्राष्ट्रीय T20 करियर में आकड़े की तो इनके आकड़े बेहद ही शानदार हैं और इसी वजह से अब एक बार फिर से इनेक चयन की मांग उठाई जाने लगी है। दिनेश कार्तिक ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 60 T20 मैचों की 48 पारियों में 142.6 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 686 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी भी निकली है।
इसे भी पढ़ें – ‘बेच दो ये टीम…’, इस दिग्गज का अचानक फूटा RCB पर गुस्सा, कोहली की टीम को IPL से हटाने की कही बात