Babar Azam: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर वर्ल्डकप (World Cup) का आयोजन किया जा रहा है और टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला बेहद ही रोमांचक ढंग से समाप्त हो रहा है। आसान शब्दों में इस टूर्नामेंट की खूबसूरती को बयान करें तो टूर्नामेंट में दर्शकों का फुल पैसा वसूल हो रहा है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) लगातार 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल के शीर्ष स्थान पर काबिज है।
लेकिन हर एक टीम के लिए यह टूर्नामेंट मजेदार नहीं रहा है और उन्हीं बदकिस्मत टीमों में से एक है पाकिस्तान क्रिकेट टीम, पाकिस्तान टीम को 5 मैचों में से 3 लगातार हार का स्वाद चखना पड़ा है और उन्होंने अपनी दो जीत भी उन टीमों के खिलाफ दर्ज की है जो क्वालीफायर राउंड खेल कर आई हैं। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को लगातार मिल रही असफलताओं का जिम्मा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के सिर पर फोड़ा जा रहा है और अब तो उनके भाई ने भी उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
कामरान अकमल ने सरेआम किया बाबर आजम को ट्रोल
किसी जमाने में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akamal) इन दिनों यू ट्यूब चैनल और क्रिकेट एपिसोड में खूब नजर आते हैं। इन जगहों पर कमरान अकमल को एक क्रिकेट विशेषज्ञ के तौर पर बुलाया जाता है और वो क्रिकेट के खेल के ऊपर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हैं।
हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कामरान अकमल से जब एंकर के द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हार के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने अपने चचेरे भाई और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को खूब ट्रोल किया।
कामरान अकमल ने कहा कि,
“जब आपकी नियत ठीक नहीं होती है तो आपको ऐसे ही रिजल्ट देखने को मिलेंगे, कुछ लोग पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपनी घर की टीम सोच रहे हैं और वो खुद को क्रिकेट से ऊपर मानने लगे हैं।”
‘Jab aap ki niyat theek na ho toh aise results aatay hain. Kuch loug Pakistan ki team ko apni ghar ki team soch ke chala rahay thay aur khud ko cricket se upar samajh rahe thay’ – Kamran Akmal 👀 #CWC23 #PAKvsAFG pic.twitter.com/goZHWudcMI
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 24, 2023
कुछ ऐसा रहा है टूर्नामेंट में पाकिस्तान का सफर
अगर बात करें इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के अभी तक के सफर की तो पाकिस्तान की टीम का सफर औसत दर्जे का रहा है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम ने अपने अभियान की शुरुआत नीदरलैंड के खिलाफ जीत के साथ की थी और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भी उसे जीत मिली है।
लेकिन फिर टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और अभी हाल में अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम का सफर ग्रुप स्टेज में ही समाप्त होता हुआ दिखाई दे रहा है।
इसे भी पढ़ें – कुलदीप यादव का करियर खाने आ रहा श्रेयस अय्यर का भाई, सैयद मुश्ताक में मात्र 1 की इकोनॉमी से चटका दिए इतने विकेट