Michael Vaughan: हाल ही में वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट को आयोजित किया गया था और इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था और इस मुकाबले मे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने विजय हासिल की थी। इस वर्ल्डकप के बाद सभी टीमें आईसीसी टी 20 वर्ल्डकप 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारियों में व्यस्त हो गई हैं, इस टी 20 वर्ल्डकप की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका क्रिकेट बोर्ड के पास है।
वेस्टइंडीज और अमेरिका क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में आयोजित होने वाले इस टी 20 वर्ल्डकप को जून के महीने में आयोजित किया जाएगा। जल्द ही इस वर्ल्डकप के शेड्यूल का ऐलान आईसीसी के द्वारा किया जा सकता है।
क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के समाप्त होने के साथ ही सभी टीमों और क्रिकेट के जानकारों की नजर टी 20 वर्ल्डकप 2024 में हो गई है। क्रिकेट के जानकारों ने इस टी 20 वर्ल्डकप 2024 के विजेता का पूर्वानुमान लगाना भी शुरू कर दिया है। हाल ही में खबर आई है कि, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने एक इंटरव्यू के दौरान टी 20 वर्ल्डकप 2024 के विजेता टीम के बारे में बताया है।
पाकिस्तान टीम बनेगी टी 20 वर्ल्डकप 2024 की विजेता

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद खुद को एक क्रिकेट एक्सपर्ट्स के तौर पर स्थापित किया है और वो अब क्रिकेट मैचों में कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं। माइकल वॉन (Michael Vaughan) अपने बोल्ड स्टेटमेंट की वजह से सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रिय हैं और इसके साथ ही उन्हें कई बार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है।
अपने हालिया किसी इंटरव्यू में माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने आगामी टी 20 वर्ल्डकप को लेकर बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है और उस भविष्यवाणी में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी 20 वर्ल्डकप 2024 (T20 World Cup 2024) के विजेता टीम के रूप में बताया है।
They will win the T20 WC @clubprairiefire https://t.co/UNUOJM9o4o
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 23, 2023
पाकिस्तान टीम कर सकती है बड़ा उलटफेर?
अगर बात करें पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की तो यह टीम टी 20 क्रिकेट की स्पेशलिस्ट टीम मानी जाती है और इसने टी 20 वर्ल्डकप 2009 को अपने नाम भी किया था। अगर मौजूदा पाकिस्तान टीम को देखा जाए तो टीम हर एक फील्ड में बेहतर नजर आ रही है और यह टीम ट्रॉफी जीतने का कारनामा भी अपने नाम कर सकती है।
लेकिन इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मे कुछ उथल पुथल चल रही है और आगर जल्द ही इस समस्या का निदान नहीं किया गया तो टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना धरा का धरा रह जाएगा।
इसे भी पढ़ें – रोहित शर्मा अब नहीं रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान, ईशान-सूर्या नहीं इस दिग्गज को नीता अंबानी ने सौंपी जिम्मेदारी