Muttiah Muralitharan
Muttiah Muralitharan

मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan), क्रिकेट की दुनिया वो जादूगर जो गेंद को अपनी मर्जी के अनुसार घुमाता था, वो वाहिद गेंदबाज जिसने न जाने कितने बल्लेबाजों को अपनी घूमती हुई गेदों से परेशान किया। दुनिया के कई महान बल्लेबाजों ने इस बात को स्वीकार किया है कि, मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) से खतरनाक गेंदबाज उन्होंने अपने करियर में नहीं देखा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, एक ऐसा भी बल्लेबाज है जिसने मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) को भी परेशान किया है और मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने इस बात को बड़ी ही सहजता के साथ स्वीकार किया है।

इसके साथ ही मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने बताया कि, कुछ और बल्लेबाज थे जो उनकी गेदों को आसानी के साथ पढ़ लेते थे तो वहीं कुछ ऐसे भी बल्लेबाज थे जो उनकी गेदों को पढ़ने में पूरी तरह से असमर्थ थे।

Advertisment
Advertisment

मुथैया मुरलीधरन के अनुसार सचिन तेंदुलकर हैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

Muttiah Muralitharan & Sachin Tendulkar
Muttiah Muralitharan & Sachin Tendulkar

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में से एक मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने अपने फिल्म के ईवेंट के दौरान बताया कि, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने कहा कि, दुनिया के बाकी बल्लेबाज क्रिकेट खेलते खेलते महान बनते हैं लेकिन सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पहले ही दिन से सर्वश्रेष्ठ हैं।

मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने आगे कहा कि, “कोई भी क्रिकेटर कभी भी सचिन तेंदुलकर के जैसे नहीं बन पाएगा, 14 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक, 16 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू और 17 साल की उम्र में शतकीय पारी खेलना हर एक खिलाड़ी के लिए संभव नहीं है।”

रिलीज हुआ मुथैया मुरलीधरन के फिल्म का ट्रेलर

श्रीलंका ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के महानतम स्पिनर्स में से एक मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के जीवन पर आधारित एक फिल्म बन रही है और इस फिल्म का ट्रेलर 5 सितंबर को रिलीज कर दिया गया है। मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के जीवन पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने किया है और इस फिल्म में उनका किरदार स्लमडॉग मिलेनियर के अभिनेता मधुर मित्तल निभा रहे हैं। पहले इस किरदार को मशहूर अभिनेता विजय सेतुपती करने वाले थे लेकिन विरोध के बाद उन्होंने यह फैसला बदल लिया। मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के जीवन पर आधारित इस फिल्म का नाम “800” है।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा है मुथैया मुरलीधरन का क्रिकेट करियर

अगर बात करें मुथैया मुरलीधरन के क्रिकेट करियर की उनका क्रिकेट क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा है और उन्होंने अपनी टीम के लिए हमेशा ही अपनी उपयोगिता को साबित किया है। मुथैया मुरलीधरन ने अपने करियर में खेले गए 133 टेस्ट मैचों की 230 पारियों में 22.72 की औसत से 800 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे करियर की बात करें तो मुथैया मुरलीधरन ने वनडे में 350 मैचों की 341 पारियों में 23.08 की औसत से 534 विकेट लिए हैं।

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! धवन, चहल, अश्विन, संजू की वापसी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...