इन दोनों कैरिबियाई सरजमीं पर T20 World Cup जैसे बड़ा टूर्नामेंट खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट के लिए चार टीम में सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। T20 World Cup सेमीफाइनल के लिए भारत, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमों ने क्वालीफाई किया है। T20 World Cup सेमीफाइनल का मुकाबला 27 जून 2024 को खेला जाएगा।
लेकिन इस T20 World Cup सेमीफाइनल से पहले ही पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बड़ा बयान दिया है। शोएब अख्तर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, आखिरकार वह कौन सी टीम होगी जो T20 World Cup 2024 को अपने नाम करेगी।
Shoaib Akhtar ने बताया यह टीम होगी T20 World Cup की चैंपियन

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर ने बीते दिन मीडिया से बातचीत के दौरान मौजूदा समय में खेले जा रहे हैं T20 World Cup के बारे में खुलकर चर्चा की। इस दौरान शोएब अख्तर ने भारतीय टीम की खूब तारीफ की। शोएब अख्तर ने भारतीय टीम की तारीफ में कहा कि, भारतीय टीम बहुत ही बेहतरीन खेल दिखा रही है और उसे खेल को देखने के बाद अब लग रहा है कि इस T20 World Cup को भारतीय टीम ही अपने नाम करेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के बारे में कहा कि, अब अगर भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप को नहीं जीती तो यह बहुत बड़ी नाइंसाफी होगी।
India’s perfect revenge on a big stage pic.twitter.com/bcuK19Bbzz
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) June 24, 2024
रोहित शर्मा की Shoaib Akhtar ने करी तारीफ
शोएब अख्तर ने बातचीत के दौरान टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भी खुलकर तारीफ की रोहित के बारे में बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा एक ऐसा खिलाड़ी है जो सिर्फ और सिर्फ अपनी टीम के लिए खेलता है उसे अपने निजी माइलस्टोन के बारे में कोई फर्क नहीं पड़ता है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए वह अच्छी स्थिति में आउट हुआ था अगर कोई अन्य बल्लेबाज होता तो वह बड़े आराम से अपने शतक के बारे में सोचता लेकिन रोहित शर्मा ने अपनी टीम के बारे में सोच और खुद का विकेट दे दिया।
इस वजह से टीम इंडिया है हॉट फेवरेट
इस T20 World Cup में न सिर्फ टीम इंडिया के बल्लेबाज बल्कि गेंदबाज भी अपने प्रतिभा का जलवा भी बिखेर रहे हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव बेहतरीन फार्म में है और ये लगभग हर एक मैच में रन बना रहे हैं।
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, बाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव अपनी गेंदबाजी से बड़ा इंपैक्ट डाल रहे हैं। इसी वजह से टीम इंडिया को T20 World Cup जीतने की प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें – गौतम गंभीर के बाद वीरेंद्र सहवाग की भी टीम इंडिया में हुई एंट्री, भारतीय टीम के लिए संभालेंगे ये महत्वपूर्ण पद