Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद खुद को एक कमेंटेटर के तौर पर स्थापित किया है और बतौर कमेंटेटर भी इनकी दीवानगी चारों तरफ हैं। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की कमेंट्री के दौरान खेल को एक विशेष अंदाज के साथ विश्लेषित करते हैं और यही अंदाज उन्हें हमेशा दूसरों से बेहतर बनाता है। सुनील गावस्कर अभी आईपीएल में कमेंट्री कर रहे थे और इसके बाद अब इन्हें समर्थक इन्हें T20 World Cup में कमेंट्री के दौरान सुन सकते हैं। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने T20 World Cup से पहले ही इस टूर्नामेंट में फाइनल खेलने वाली टीमों के बारे में प्रीडिक्शन दिया है।

गावस्कर के अनुसार, ये टीमें होंगी फाइनलिस्ट

दिग्गज कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) खेल के ऊपर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया के लिए जाने जाते हैं और इनके द्वारा खेल में किये गए प्रीडिक्शन अधिकतर समय सटीक बैठते हैं। कुछ देर पहले ही मीडिया से बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) से जब T20 World Cup में फाइनल तक का सफर करने वाली दोनों टीमों के बारे में पूछा गया तो इन्होंने दो सबसे बेहतरीन टीमों का नाम लिया है। गावस्कर के अनुसार, T20 World Cup के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) की टीम आमने सामने भिड़ती हुई दिखाई दे सकती हैं।

Advertisment
Advertisment

दोनों ही टीमों के बीच कुछ ऐसा है समीकरण

अगर बात करें क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच T20 क्रिकेट की भिड़ंत की तो दोनों ही टीमों के बीच कई मर्तबा भिड़ंत देखी जा चुकी है। इन दोनों ही टीमों ने शानदार खेल दिखाया है और इसी वजह से इनके बीच के मैच को दुनिया भर में देखा जाता है। T20 World Cup के इतिहास में ये दोनों ही टीमें अभी तक 5 मर्तबा आमने-सामने आ चुकी हैं और इसमें से 3 मर्तबा जहां भारतीय टीम को जीत मिली है तो वहीं 2 बार कंगारु टीमों को जीत मिली है।

T20 World Cup के लिए दोनों ही टीमों की स्क्वाड

भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

रिजर्व खिलाड़ी
शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

मिशेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, डेविड वार्नर , कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), नाथन एलिस और एडम ज़म्पा।

Advertisment
Advertisment

रिजर्व खिलाड़ी – मैट शॉर्ट और जेक फ्रेजर मैककर्ग

इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप के ठीक पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर, शिवम दुबे वर्ल्ड कप से बाहर, नहीं खेलेंगे एक भी मैच

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...