भारत
भारत

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त शोहरत की बुलंदियों पर मौजूद है और टीम के इस प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम लंबे समय ताक क्रिकेट के हर एक प्रारूप में शीर्ष स्थान पर बनी रहेगी। भारतीय टीम की इस सफलता के पीछे क्रिकेट के दिग्गज अक्सर ही डोमेस्टिक क्रिकेट को जिम्मेदार ठहराते हैं और कहा जा रहा है कि, जिस दिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने डोमेस्टिक क्रिकेट में ध्यान देना कम कर दिया उस दिन से टीम का डाउनफाल शुरू हो जाएगा। लेकिन इस समय भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट से जुड़ी हुई एक ऐसी खबर वायरल हो रही है जिसे सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस ही गए हैं।

भारतीय कोच पर लगा यौन शोषण का आरोप

भारत
भारत

केरल क्रिकेट एसोसिएसन के पूर्व कोच के ऊपर महिला खिलाड़ियों के द्वारा संगीन आरोप लगाए गए हैं। महिला खिलाड़ियों के द्वारा कोच के ऊपर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं। इसी आरोप में केरल पुलिस ने आरोपी कोच मनु को तिरुवनंतपुरम से गिरफ्तार कर लिया है। मनु के ऊपर आरोप लगाया गया है कि, इन्होंने डोमेटिक क्रिकेट के ट्रेनिंग सेशन के दौरान कई खिलाड़ियों के साथ अवैध संबंध बनाने की कोशिश की। कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट बोर्ड से कोच के खिलायफ शिकायत की है।

POCSO एक्ट के तहत दर्ज हुआ केस

महिला खिलाड़ियों ने कोच मनु के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि, कोच ने उनकी कुछ प्राइवेट तस्वीरें निकाली हैं और कहा कि, इन तस्वीरों को देखने एक बाद मैं तुम्हारे शरीर का मूल्यांकन करूंगा और फिर बताऊँगा किसे कितनी ट्रेनिंग करने की जरूरत है। केरल क्रिकेट एसोसिएसन ने मामले को गंभीरता के साथ संज्ञान में लेते हुए आरोपी कोच मनु के ऊपर POCSO एक्ट के तहत कार्यवाई शुरू करने की गुजारिश की है। इस घटनाक्रम के बाद इस कोच के खिलाफ खूब विरोध भी किया गया था।

इस्तीफे के बाद सामने आया मामला

अप्रैल महीने में मनु ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था और ये सभी मामले इस्तीफे के बाद सामने आए थे। जिला क्रिकेट संघ ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, इनके इस्तीफे के दौरान भी मुद्दे ने तूल पकड़ा था लेकिन उस वक्त सभी के बयान इनके पक्ष में आए थे। इसके साथ ही इन्होंने कहा कि, हमारा संघ खिलाड़ियों के साथ हर एक परिस्थिति में साथ खड़ा रहेगा।

इसे भी पढ़ें – तीनों फॉर्मेट में होंगे टीम इंडिया के अलग-अलग कप्तान, टी20 में हार्दिक, तो टेस्ट और वनडे में ये 2 खिलाड़ी संभालेंगे कमान

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...