इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट के ठीक बाद T20 World Cup है और इसी वजह से सभी खिलाड़ी IPL के मढ़ें से खुद को आगामी T20 World Cup के लिए तैयार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि, T20 World Cup में भाग लेने वाली लगभग सभी टीमें आईपीएल में अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर ही टीम का चयन करेंगी।
IPL 2024 अपने शरुआती चरण में है और महज कुछ ही मैचों के दरमियान एक चैंपियन खिलाड़ी ने IPL और यहाँ भाग लेने वाली टीमों के ऊपर संगीन आरोप लगाए हैं। इस खिलाड़ी के बयानबाजी के बाद माहौल पूरी तरह से बदल गया है और सोशल मीडिया पर भी कई तरह के कैंपेन चलाए जा रहे हैं।
इस खिलाड़ी ने लगाए IPL पर संगीन आरोप

इन दिनों आईपीएल खेला जा रहा है और इसके दौरान ही एक चैंपियन खिलाड़ी ने IPL को लेकर बयानबाजी कर दी है और इस बयानबाजी के बाद माहौल पूरी तरह से बदल चुका है। दरअसल बात यह है कि, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम ज़म्पा (Adam Zampa) ने सत्र शुरू होने से पहले ही खुद को IPL 2024 से बाहर कर लिया था और इसके बाद अब इन्होंने एक पॉडकास्ट शो के दौरान कई बड़े खुलासे किये हैं। एडम ज़म्पा ने कहा कि, अगर मैं टीम के साथ जुड़ता तो भी कोई गारंटी नही थी कि मुझे प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिलता।
https://twitter.com/nitinkushwahaIG/status/1779005578406183026/photo/1
T20 World Cup के लिए तैयार हो रहे हैं एडम जम्पा
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा (Adam Zampa) ने आगे बातचीत करते हुए कहा कि, अगर मैं IPL में भाग लेता तो फिर मुझे 9 हफ्ते भारत में गुजारने होते और इस वजह से मैं अपना वर्कलोड मैनेज नहीं कर पाता। मुझे आगामी महीनों में T20 World Cup में भाग लेना है और इसी वजह से मैं इस व्यक्त खुद को उसके लिए तैयार कर रहा हूँ और इसके साथ ही परिवार के साथ क्वालिटी समय व्यतीत कर रहा हूँ।
कुछ इस प्रकार है एडम ज़म्पा का T20 करियर
अगर बात करें ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर्स में से एक एडम ज़म्पा (Adam Zampa)के क्रिकेट करियर के बारे में तो इन्होंने अपने पूरे ही करियर में ही शानदार खेल दिखाया है। एडम ज़म्पा ने अपने ओवरऑल T20 करियर में खेले गए 257 मैचों की 253 पारियों में 22.71 की औसत और 7.45 की इकॉनमी रेट के साथ 299 विकेट अपने नाम किए हैं और इस दौरान इन्होंने 3 मर्तबा एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट भी अपने नाम किये हैं।
इसे भी पढ़ें – अभी भी प्लेऑफ से बाहर नहीं हुई है RCB, इस समीकरण के साथ आसानी से कर जाएगी क्वालीफाई, अच्छे नेट रन रेट की भी नहीं जरूरत