AFG vs UAE, Match Prediction in Hindi: अफ़ग़ानिस्तान बनाम यूएई (Afghanistan vs UAE) के बीच त्रिकोणीय सीरीज का 6वां मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 5 सितंबर को खेला जाना है। अभी तक ट्राई सीरीज की बात की जाए तो अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीम यूएई से काफी आगे चल रही है और यूएई की टीम ने एक भी मुकाबला नहीं जीता है। ऐसे में टीम की कोशिश अफगानिस्तान से मुकाबला जीतकर सम्मानजनक विदाई करने पर होगी।
इस आर्टिकल में हम आपको अफ़ग़ानिस्तान बनाम यूएई (AFG vs UAE) की टीम के बीच खेले जाने इस मुकाबले को कौन जीत सकता है, पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है सब कुछ आपको इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं। तो चलिए विस्तार से इस आर्टिकल में आपको सबकुछ बताते हैं।
AFG vs UAE पिच रिपोर्ट
अफ़ग़ानिस्तान बनाम यूएई (AFG vs UAE) की टीम के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में अगर पिच की बात की जाए तो शारजाह की पिच में अब तक पहली पारी में अच्छे खासे रन बनते हमने देखे हैं। खास तौर पर इस ट्राई सीरीज की बात की जाए तो जिस टीम ने पहले बल्लेबाजी की है उस टीम ने अब तक ज्यादातर मुकाबले अपने नाम किये है यहां पर पहली पारी में बल्लेबाजी करना आसान लग रहा है।
दूसरी पारी में अब तक इस पिच पर बल्लेबाजी करना कठिन फैसला रहा है। क्योंकि रनों के लक्ष्य का पीछा आसानी से नहीं हो पा रहा है। पाकिस्तान की टीम को भी अफगानिस्तान के खिलाफ रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हार का सामना करना पड़ा।
इस मैदान की बाउंड्री डाइमेंशन की बात की जाए तो 62 मीटर डाउन द ग्राउंड 65 मीटर स्क्वेयर ऑफ़ द विकेट बाउंड्री है। ऐसे में इस मैदान पर चौके छक्के बड़ी आसानी से लगते हैं।
अगर पिछले चार मुकाबले के आंकड़े इस मैदान के देखे जाएं तो जिस टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की है उस टीम ने यहां पर मैच को जीता है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी का फैसला यहां पर काफी अच्छा हो सकता है।
AFG vs UAE वेदर रिपोर्ट
अफ़ग़ानिस्तान बनाम यूएई (AFG vs UAE) के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में अगर वेदर रिपोर्ट की बात की जाए तो मैच के दौरान इस मुकाबले में तापमान 39 से 41 सेल्सियस के बीच होने की संभावना है। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार 8:30 से शुरू होगा उस वक्त पर अगर देखा जाए तो तापमान 30 से 33 सेल्सियस के बीच होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: अगर भारत को एशिया कप 2025 में मिली हार, तो इन 3 खिलाड़ियों को टी20 करियर हो जाएगा खत्म
तापमान:
दिन: 39-41°C (102-106°F)
मैच के दौरान (7:00 PM से 11:00 PM): 30-33°C (86-91°F)
ह्यूमिडिटी:
55-65%
उमस ज्यादा, गेंद गीली हो सकती है, ड्यू का असर होगा।
हवा की गति:
8-12 किमी/घंटा (5-7 मील/घंटा)
दिशा: पश्चिमी/उत्तर-पश्चिमी
बारिश की संभावना:
0-5%
बारिश का कोई खतरा नहीं, पूरा 40 ओवर का गेम पक्का।
AFG vs UAE हेड टू हेड
अफ़ग़ानिस्तान बनाम यूएई (AFG vs UAE) की टीम के बीच अगर हेड टू हेड आंकड़ों की बात की जाए तो हेड टू हेड आंकड़ों में अफगानिस्तान की टीम का पलड़ा साफ तौर पर भारी दिखाई दे रहा है। क्योंकि अफगानिस्तान ने यूएई के खिलाफ तीन मुकाबले जीते हैं। कुल चार मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से तीन में अफगानिस्तान जीती और एक में यूएई को जीत मिली है।
Total Match | 4 |
---|---|
AFG | 3 |
UAE | 1 |
Tied | 0 |
No result | 0 |
अफगानिस्तान: संभावित प्लेइंग इलेवन
संभावित XI: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अतल, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब-उर-रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद
यूनाइटेड अरब अमीरात: संभावित प्लेइंग इलेवन
संभावित XI: मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहैब, आसिफ खान, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), इथन डिसूजा, ध्रुव पराशर, सागिर खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद रोहिद खान
Afghanistan मुख्य खिलाड़ी
- रहमानुल्लाह गुरबाज: 40-60 रन
- इब्राहिम जादरान: 35-55 रन
- सेदिकुल्लाह अतल: 30-50 रन
- दरविश रसूली: 15-30 रन
- अजमतुल्लाह उमरजई: 20-40 रन
- राशिद खान: 2-4 विकेट
- मुजीब-उर-रहमान: 1-3 विकेट
- मोहम्मद नबी: 1-2 विकेट
- नूर अहमद: 0-2 विकेट
UAE मुख्य खिलाड़ी
- मुहम्मद वसीम: 40-70 रन
- राहुल चोपड़ा: 25-45 रन
- आसिफ खान: 20-40 रन
- जुनैद सिद्दीकी: 1-2 विकेट
- मुहम्मद जवादुल्लाह: 0-2 विकेट
- मुहम्मद रोहिद खान: 0-1 विकेट
AFG vs UAE स्कोर प्रेडिक्शन
- अफ़ग़ानिस्तान: 170-180 रन
- यूएई: 150-160 रन
AFG vs UAE मैच प्रेडिक्शन
अफ़ग़ानिस्तान बनाम यूएई (AFG vs UAE) की टीम के बीच अगर इस मुकाबले की बात की जाए तो यह मुकाबला यूएई की टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि अगर इस मुकाबले में यूएई की टीम हार जाती है तो ट्राई सीरीज से बाहर हो जाएगी। और अगर अफगानिस्तान की टीम हारती है तो अफगानिस्तान की टीम के लिए भी इस मुकाबले में मुसीबत बन जाएगी।
अफगानिस्तान की टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि अफगानिस्तान की टीम पिछले मुकाबले में बड़ी आसानी से पाकिस्तान की टीम को हराकर आ रही है और टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। खासतौर पर शारजाह जैसी पिच पर टीम के पास बेहतरीन स्पिनर हैं जो मिडिल ओवर में किसी भी बल्लेबाजी टीम को रन बनाने नहीं देते हैं। ऐसे में इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। अगर अफगानिस्तान इस मुकाबले को जीत जाती है तो अफगानिस्तान की टीम ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंच जाएगी।
वहीं अगर दूसरी और यूएई की टीम की बात की जाए तो यूएई की टीम अफगानिस्तान को टक्कर तो दे सकती है लेकिन अफगानिस्तान को टक्कर देने के लिए उनके स्पिनर्स के खिलाफ रन बनाने का तरीका खोजना होगा। क्योंकि मिडिल ओवर में राशिद खान, मोहम्मद नबी, और नूर अहमद जैसे गेंदबाज गेंदबाजी करेंगे जिनके खिलाफ बड़ी बाउंड्रीज लगाना या रन बनाना आसान नहीं होगा। ऐसे में यूएई की टीम को काफी अच्छी क्रिकेट खेलने होगी।
अफगानिस्तान के जीतने की संभावना- 60 प्रतिशत
यूएई के जीतने की संभावना- 40 प्रतिशत
FAQs
अफगानिस्तान की टीम की कप्तानी कौन कर रहा है?
यूएई की टीम का कप्तान कौन है?
यह भी पढ़ें: आखिरकार MS Dhoni के IPL से retirement की तारीख आई सामने, इस दिन CSK से दूर होंगे माही