Afghanistan

Afghanistan: साउथ अफ्रीका से हार के बाद अफगानिस्तान को टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल से ही बाहर होना पड़ा। इस मैच के दौरान उनकी बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही। जहां ये टीम महज 56 रन ही बोर्ड पर टांग सकी थी। यही वजह रही कि अफ्रीकी टीम ने बड़ी ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

हार के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) के कोच जोनाथन ट्रॉट काफी नाराज दिखे। दरअसल मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने आईसीसी सहित बीसीसीआई को आड़े हाथों लिया। इतना ही नहीं, उन्होंने पक्षपात जैसे कुछ बेहद संगीन आरोप भी लगाए। आइए विस्तार से जानते हैं, आखिर ट्रॉट का क्या कहना था।

Advertisment
Advertisment

Afghanistan के कोच ने जताई नाराज़गी

Jonathan Trott

त्रिनिदाद में 27 जून को अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका पहला सेमीफाइनल खेलने उतरी थी। हालांकि यहां की पिच अफगान टीम का रास नहीं आई। दरअसल सतह पर असमतल उछाल और घुमाव देखने को मिल रही थी। यही वजह रही, कि अफ्रीकी गेंदबाज और भी घातक हो गए।

अफगानिस्तान के 10 बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। केवल एक खिलाड़ी 10 रन बना सका। हार के बाद टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) ने कहा,

“मैं खुद को परेशानी में डालना नहीं चाहता, न ही मैं कड़वे शब्द कहूंगा, पर इस पिच पर विश्व कप का सेमीफाइनल नहीं होना चाहिए था। प्रतियोगिता दोनों टीमों के लिए बराबर होनी चाहिए। टी20 क्रिकेट में मुकाबला तभी बराबरी का होता है, जब बल्ले से रन निकले और गेंदबाज विकेट चटका सके। यहां तो बैटर खुद को बचाने के लिए खेल रहे थे।”

Advertisment
Advertisment

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा,

“मैं ये नहीं कहा रहा हूं कि ऐसी पिच होनी चाहिए थी, जो पूरी तरह से फ्लैट हो या जिसपर गेंद स्पिन या स्विंग न करे। मगर ये ऐसी सतह थी जहां बल्लेबाजों को यह खतरा था कि अगर वह क्रीज से आगे निकले तो गेंद उनकी छाती को लगेगी। ऐसा नहीं होना चाहिए।”

यहां देखें ट्वीट:

बीसीसीआई के अनुसार किया गया फेरबदल

अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में भारत और बीसीसीआई (BCCI) के ऊपर संगीन आरोप लग रहे हैं। दरअसल ऐसा दावा किया जा रहा है कि सेमीफाइनल मैचों का शेड्युल आईसीसी (ICC) ने भारत को ध्यान में रखते हुए बनाया था। भारत ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के सामने यह शर्त रखी थी, कि वह अपना सेमीफाइनल मैच गयाना में ही खेलेगी।

बता दें कि यहां 30 में से 20 दिन बारिश होती है। भारत-इंग्लैंड मुकाबले में 90 प्रतिशत वर्षा की संभावना है। पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन व एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गजों ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी कड़ी निंदा भी की है। उनका कहना था कि आईसीसी इवेंट पूरी तरह से पारदर्शी होना चाहिए। जहां किसी एक टीम को फेवर न किया जाए।

 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका वनडे सीरीज शेड्यूल आते ही 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, श्रेयस अय्यर बने कप्तान, तो राहुल-शमी-ईशान की वापसी