अफगानिस्तान
अफगानिस्तान

अफगानिस्तान: साल 2024 टी 20 क्रिकेट के नाम होने वाला है और इस साल जून के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी टी 20 वर्ल्डकप की मेजबानी करेगी। टी 20 वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए सभी टीमों ने टी 20 क्रिकेट के ऊपर ज्यादा ध्यान देने की कोशिश कर रही हैं और दुनिया भर की टीमें टी 20 सीरीज खेल रही हैं।

सभी टीमों की तरह ही अफगानिस्तान की टीम भी टी 20 वर्ल्डकप की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए द्विपक्षीय सीरीज खेल रही है और इस सीरीज में अफगनिस्तान की टीम का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। अफगानिस्तान की टीम इस वक्त यूएई दौरे पर है और 3 मैचों की यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। बीते दिन खेले गए सीरीज के महत्वपूर्ण मैच में अफगानिस्तान की टीम को बहुत ही बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है और इस हार ने टीम को अंदर हिला दिया है।

यूएई के हाथों अफगानिस्तान टीम को मिली करारी शिकस्त

यूएई क्रिकेट टीम
यूएई क्रिकेट टीम

बीते दिन शरजाह के मैदान में अफगानिस्तान और यूएई के बीच खेला गया टी 20 मैच कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा है, एक तो इस मैच में यूएई की टीम ने अफगानिस्तान को हरा दिया है और दूसरा यह कि, टूर्नामेंट के पहले उन्होंने अफगानिस्तान की टीम को अलार्मिंग कॉल दे दिया है।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, हाल ही में आईसीसी ने टी 20 रैंकिंग्स को जारी किया था और उस लिस्ट में अफगानिस्तान की टीम दसवें पायदान पर काबिज है जबकि यूएई की टीम 17 वें नंबर है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो यूएई के खिलाफ अफगानिस्तान टीम को मिली यह हार उनके लिए एक पॉजिटिव सिग्नल है।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

अगर बात करें अफगानिस्तान और यूएई के बीच खेले गए मैच की तो इस मैच में यूएई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम ने इस मैच में 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 155 रनों पर ही सिमट गई और इस मैच को यूएई की टीम ने 11 रनों से अपने नाम कर लिया।

इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक पांड्या ने चुन लिए 15 नाम, रोहित-कोहली को जगह नहीं, अपने भाई की कराई एंट्री

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...