Posted inक्रिकेट, क्रिकेट न्यूज़

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, इन 19 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

भारत
भारत

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली है और इस सीरीज को भारतीय टीम ने 1-1 की बराबरी पर समाप्त किया है, अब भारतीय टीम को 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है, यह टी 20 सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरीज के माध्यम से दोनों ही टीमें टी 20 वर्ल्डकप की तैयारियों का जायजा लेने की कोशिश करेगी।

बीते दिनों ही खबर आई थी कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट जल्द से जल्द अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर सकती है, लेकिन अफगानिस्तान की मैनेजमेंट ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

भारतीय टीम के खिलाफ अफगानिस्तान ने जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है उस टीम में उन्होंने सीनियर और जूनीयर खिलाड़ियों के मिश्रित जत्थे को चुना है। अफगानिस्तान की मैनेजमेंट ने इब्राहिम जादरान को अपनी टीम की कमान सौंपी है।

इब्राहिम जादरान की कप्तानी में भारतीय दौरा कर रही है अफगानिस्तान

इब्राहिम जादरान
इब्राहिम जादरान

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मैनेजमेंट ने अपने सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक इब्राहिम जादरान को भारत के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इब्राहिम जादरान की कप्तानी में अफगानिस्तान की मैनेजमेंट ने मोहम्मद नबी, राशिद खान और नूर अहमद की स्पिन तिकड़ी को मौका दिया है। इंजरी की वजह से राशिद खान को हाल ही में खेली गई यूएई के खिलाफ टी 20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया था लेकिन अब कहा जा रहा है कि, अब वो पूरी तरह से फिट हैं।

भारत-अफगानिस्तान सीरीज का शेड्यूल

भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली के मैदान में खेला जाएगा, इसके साथ ही सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेलना है। जबकि इस सीरीज का आखिरी मैच 17 जनवरी को बैंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

अभी तक के इतिहास में भारत और अफगानिस्तान की टीम के बीच कुल 5 टी 20 मैचों को आयोजित किया गया है और इस दौरान चार मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है जबकि एक मैच को किसी कारणवश आयोजित नहीं किया गया था।

भारत-अफगानिस्तान सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

इब्राहिम जादरान (कप्तान), एकराम अली (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नजीबुल्लाह जादरान, हज़रतुल्लाह जजाई, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, करीम जनत, मुजीबउर रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, फरीद अहमद, फजल हक फ़ारुकी, नवीन उल हक, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, नूर अहमद, गुलबदीन नईब, राशिद खान।

इसे भी पढ़ें – इन 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के बेटे-भाई खेल रहे रणजी ट्रॉफी, अब सीधा टीम इंडिया के लिए करेंगे डेब्यू

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!