Afghanistan team squad for T20 series against Sri Lanka

SL vs AFG: इंग्लैंड टीम अभी भारत के दौरे पर है और दोनों टीमें के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जबकि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के अलावा श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच भी 3 टी20I मैचों की सीरीज 17 फरवरी से होनी है। जिसके लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अफगानिस्तान टीम का ऐलान कर दिया है।

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अभी 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। वहीं, टी20 सीरीज से अफगानिस्तान टीम से कप्तान को ही बाहर कर दिया गया है। श्रीलंका से पहले अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी। जिसमें टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से कप्तान हुए बाहर

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, कप्तान को ही निकाला बाहर 1

अफगानिस्तान को 17 फरवरी से श्रीलंका के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) को मौका नहीं मिला है। क्योंकि, राशिद खान अभी चोटिल चल रहे हैं।

जिसके चलते वह इस सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। राशिद खान भारत के खिलाफ भी टी20 सीरीज में चोट के चलते नहीं खेल पाए थे। राशिद खान अबतक अफगानिस्तान के लिए 82 टी20I मैच खेल चुकें हैं जिसमें उन्होंने 129 की स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में राशिद खान के नाम 130 विकेट हैं।

मुजीब उर रहमान भी हुए सीरीज से बाहर

अफगानिस्तान टीम से राशिद खान के अलावा स्पिनर गेंदबाज मुजीब उर रहमान भी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में अभ्यास सत्र के दौरान स्पिनर गेंदबाज मुजीब उर रहमान भी चोटिल हो गए थे। जिसके चलते टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment

अफगानिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता ने टीम का ऐलान करते हुए कहा,

“आगामी T20 वर्ल्ड कप पर हमारी कड़ी नजर है, जिसके लिए हम जूनियर और सीनियर दोनों खिलाड़ियों का एक बहुत अच्छा मिश्रण तैयार करना चाहते हैं। मार्च में आयरलैंड के खिलाफ तीन T20I मैचों के साथ-साथ यह सीरीज हमारे लिए अपनी बेंच स्ट्रेंथ का परीक्षण करने और मेगा इवेंट के लिए एक अच्छी टीम को अंतिम रूप देने का एक अच्छा अवसर है।”

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का स्क्वाड

इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक रहीमी (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, वफ़ादार मोमंद और क़ैस अहमद

Also Read: 5 खिलाड़ी जो भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बन सकते ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज’, नंबर-4 पर मौजूद इस इंग्लिश बल्लेबाज का दावा सबसे मजबूत