Afghanistan will tour India from July 25, will play 3 T20 and 3 ODI, BCCI announced the schedule

BCCI: अभी क्रिकेट की दुनिया में हर तरफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की चर्चा चल रही है। क्योंकि, इस टूर्नामेंट में अबतक कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिलें हैं। जिसके चलते टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच काफी बढ़ गया है। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अबतक शानदार फॉर्म में दिखी और लगातार 4 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब पहुंच गई है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला लिया है और अफगनिस्तान क्रिकेट टीम को काफी योगदान दिया है। जिसके चलते वर्ल्ड कप के बाद भी अफगानिस्तान टीम क्रिकेट खेल सके।

Advertisment
Advertisment

BCCI का बड़ा फैसला

25 जुलाई से अफगानिस्तान करेगी भारत दौरा, खेलेगी 3 टी20 और 3 वनडे, BCCI ने शेड्यूल का किया ऐलान 1

बता दें कि, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अभी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेल रही है। जहां टीम सुपर 8 में जगह बना चुकी है। हालांकि, इस बीच बीसीसीआई ने बड़ा फैसला किया है। क्योंकि, अफगानिस्तान टीम जुलाई के अंत में भारत आएगी। जहां अफगान टीम बांग्लादेश टीम की मेजबानी करेगा और अफगनिस्तान और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

यह फैसला काफी ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि, अफगान टीम अपने घर मैच नहीं खेल पाती है। लेकिन बीसीसीआई ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मदद की है और भारत में मेजबानी देने को तैयार हो गई है।

Advertisment
Advertisment

नोएडा के मैदान पर खेला जाएगा मुकाबला

बता दें कि, अफगानिस्तान टीम और बांग्लादेश के बीच 25 जुलाई से सीरीज की शुरुआत हो सकती है और आखिरी मुकाबला 6 अगस्त तक खेला जा सकता है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला नोएडा के मैदान पर खेला जाएगा।

हालांकि, यह जानकारी अभी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक है। क्योंकि, अभी तक इस बात की कोई भी आधिकारी पुस्टि नहीं की गई है। लेकिन आपको बता दें कि, इससे पहले भी अफगानिस्तान टीम भारत में कई सीरीज की मेजबानी कर चूका है। इससे पहले अफगानिस्तान देहरादून के मैदान पर मुकाबला खेल चुकी है।

टी20 वर्ल्ड कप में रहा है अफगानिस्तान का शानदार प्रदर्शन

वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अबतक अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। क्योंकि, ग्रुप चरण में अफगानिस्तान ने 4 मैचों में से 3 मैच जीते और सुपर 8 में जगह बनाई।

हालांकि, अफगानिस्तान को सुपर 8 के पहले मैच में इंडिया से हार मिली। लेकिन अभी भी टीम के पास 2 और मैच हैं। अगर दोनों मैचों में टीम जीत हासिल करती है तो सेमीफाइनल में जगह पक्का कर लेगी।

Also Read: जिम्बाब्वे दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! मिले नए कप्तान और उपकप्तान, 5 ओपनर, 4 विकेटकीपर को मौका