Afghanistan's defeat brought earthquake in Pakistan cricket, this player threatened to kill Mickey Arthur

Pakistan : कल वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच में वर्ल्ड कप मुकाबला खेला गया। इस वर्ल्ड कप मुकाबले में अफगानिस्तान ने वनडे क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान को मात दी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इस शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया से लेकर पाकिस्तानी मीडिया में टीम को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है।

इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर को धमकी देते हुए कहा कि जो हाल बॉब वुल्मर का हुआ था कुछ ऐसा ही हाल अब मिकी आर्थर का भी होने वाला है। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का यह बयान बीते कुछ घंटो से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

अब्दुल रज्जाक ने लाइव टीवी पर दी मिकी आर्थर को धमकी

Abdul Razzaq

पाकिस्तान टीम के वर्ल्ड कप 2023 में किए जा रहे प्रदर्शन और अफगानिस्तान के खिलाफ मिली शर्मनाक हार पर बात करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान टीम के मौजूदा डायरेक्टर को जान से मारने की धमकी दे डाली। अब्दुल रज्जाक ने मिकी आर्थर से बात करते हुए कहा कि-

” पाकिस्तान में जो हाल बॉब वुल्मर का हुआ था अब वैसा ही हाल मिकी आर्थर का ही भी होगा” आप वर्ल्ड कप खेलने आए है तो आपको परफॉर्म करना होगा।”

साल 2007 में वर्ल्ड कप के दौरान ही हुई थी बॉब वुल्मर की मौत

साल 2007 में वेस्टइंडीज में हुए वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नही था और टीम को ग्रुप स्टेज से ही वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था। उस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बॉब वुल्मर थे। जिनकी उसी वर्ल्ड कप के दौरान काफी रहस्यमय तरीके से मौत हुई थी और जब इस मौत पर वेस्टइंडीज पुलिस ने करवाई की तो कुछ खिलाड़ियों के साथ भी काफी सारे सवाल जवाब किए गए थे लेकिन अंत में सभी खिलाड़ियों को क्लीन चिट मिल गई थी।

वर्ल्ड कप 2023 में काफी खराब रहा है पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम अब तक अपने 5 मुकाबले खेल चुकी है जिसमे पाकिस्तान टीम को केवल 2 मुकाबले में ही जीत हासिल हुई है। उसके अलावा हुए 3 वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप 2023 में सबसे बड़ा झटका जब लगा जब उन्हें पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। अब पाकिस्तान को अगर वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई करना है तो टीम को अपने सभी मुकाबले जीतने होंगे।

यह भी पढ़ें-फैंस के लिए आई बुरी खबर, मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप से बाहर, ये दिग्गज तेज गेंदबाज करेगा रिप्लेस