Posted inक्रिकेट (Cricket)

लगातार 4 हार के बाद KKR के खिलाफ बड़े बदलाव के साथ CSK, इन 3 खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 से छुट्टी

लगातार 4 हार के बाद KKR के खिलाफ बड़े बदलाव के साथ CSK, इन 3 खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 से छुट्टी 1

लगातार चार मुकाबलों में मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने घरेलू मैदान चेपॉक पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कल भिड़ेगी। आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए पांच मैचों में केवल एक जीत के साथ सीएसके फिलहाल अंक तालिका में नौवें स्थान पर है।

ऐसे में कल का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। कल के मुकाबले में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी करते हुए नज़र आएंगे। टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में चोट लगने की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। वहीं टीम को लगातार मिली हार के बाद CSK की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकता है।

चेपॉक की पिच पर गेंदबाजों को मिलती है मदद

लगातार 4 हार के बाद KKR के खिलाफ बड़े बदलाव के साथ CSK, इन 3 खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 से छुट्टी 2

चेपॉक की पिच, जिसे एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है, चेन्नई में स्थित है। यह पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां गेंद धीमी और फंसकर आती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो जाता है। चेपॉक की पिच हमेशा से ही स्पिनरों के लिए मददगार रही है। यहां गेंद धीमी गति से आती है, जिससे स्पिनरों को टर्न और उछाल मिलता है। इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी धैर्य और तकनीक की आवश्यकता होती है। खेल के आगे बढ़ने के साथ ही पिच धीमी होती जाती है, जिससे स्पिनरों को और भी अधिक मदद मिलती है। ऐसे में कल के मुकाबले में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि CSK कैसा प्रदर्शन करती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स

महेंद्र सिंह धोनी, (कप्तान/विककेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मुकेश चौधरी, नूर अहमद, मथीशा पथिराना।

कोलकाता नाइट राइडर्स

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा।

 

ये भी पढ़ें: प्रियांश आर्य के शतक ने खत्म कर दिया इन 4 युवा ओपनर्स का करियर, अब इन्हें टीम इंडिया में कभी नहीं मिलेगी जगह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!