Posted inक्रिकेट (Cricket)

अफ्रीका के बाद श्रीलंका से भी 2 टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, 15 सदस्यीय दल आया सामने, गिल, केएल, जायसवाल, पंत, बुमराह…..

अफ्रीका के बाद श्रीलंका से भी 2 टेस्ट खेलेगी Team India, 15 सदस्यीय दल आया सामने, गिल, केएल, जायसवाल, पंत, बुमराह.....

India vs Sri Lanka: टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत कई टीमों से टक्कर लेनी है। अभी तक भारत का सामना इंग्लैंड और वेस्टइंडीज से हो चुका है। अब उसकी अगली टेस्ट सीरीज दक्षिण अफ्रीका से है। इनके बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से होनी है।

दक्षिण अफ्रीका के बाद, भारत (Team India) को डब्ल्यूटीसी में शेष सीरीज में श्रीलंका से भी टक्कर लेनी है। हालांकि, इनके बीच सीरीज इस साल नहीं खेली जानी है। इसी वजह से फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

अगले साल श्रीलंका से भिड़ेगी Team India

अफ्रीका के बाद श्रीलंका से भी 2 टेस्ट खेलेगी Team India, 15 सदस्यीय दल आया सामने, गिल, केएल, जायसवाल, पंत, बुमराह.....

भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में श्रीलंका का सामना अगले साल अगस्त में करना है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएंगे। ये मुकाबले भारत में नहीं, बल्कि श्रीलंका में होंगे क्योंकि टीम इंडिया (Team India) को वहां का दौरा करना है। वैसे तो श्रीलंका की टीम अब काफी कमजोर है लेकिन घरेलू मैदानों में उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है।

वहीं, सीरीज के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होने के कारण टीम इंडिया (Team India) भी अपना पूरा दमखम लगती नजर आएगी, ताकि दोनों मैच जीतकर वो अपनी डब्ल्यूटीसी फाइनल की दावेदारी को मजबूत कर सके। इसके लिए भारत का मजबूत स्क्वाड क्या हो सकता है, उसके बारे में बताने जा रहे हैं। जानिए कौन से 15 खिलाड़ियों पर दांव लगाया जा सकता है।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल संभाल सकते हैं कमान

अगले साल श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कमान शुभमन गिल को ही सौंपी जा सकती है, क्योंकि वो इस फॉर्मेट में भारत के नियमित कप्तान हैं। गिल को मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत से पहले भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया था और उन्होंने अभी तक अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को सही साबित किया है।

भारत ने उनकी कप्तानी में इंग्लैंड में 2-2 से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई। इसके बाद, घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से पीटा। कप्तान बनने के बाद गिल के बल्ले से भी रनों की बारिश हो रही है। उन्होंने अब तक 7 मैचों में 78.83 की औसत से 946 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और एक अर्धशतक शामिल है। ऐसे में गिल से श्रीलंका के खिलाफ भी रनों की बारिश की उम्मीद होगी।

Team India के स्क्वाड में ये खिलाड़ी भी आ सकते हैं नजर

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है और संभवतः उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा जताया जा सकता है, जो मौजूदा समय में इस फॉर्मेट में स्क्वाड का हिस्सा हैं। बल्लेबाजी विभाग में कप्तान गिल के साथ यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी नजर आ सकती है।

वहीं, दो स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों के रूप में साई सुदर्शन और देवदत्त पडीक्कल को मौका मिल सकता है। वहीं, विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत के साथ ध्रुव जुरेल को चुने जाने की उम्मीद है। पंत को उपकप्तान भी बनाया जा सकता है।

नितीश कुमार रेड्डी का चयन पेस ऑलराउंडर के रूप में हो सकता है। वहीं, स्पिन ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी के साथ अक्षर पटेल को भी चुना जा सकता है। एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में भारत (Team India) के पास कुलदीप यादव का ही विकल्प है। ऐसे में उनका चुना जाना तय है।

तेज गेंदबाजी के मोर्चे पर भारत थोड़ा बदलाव कर सकता है और सीनियर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकता है। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है। वहीं, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप भी स्क्वाड का हिस्सा हो सकते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, देवदत्त पडीक्कल, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप।

FAQs

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज कब होनी है?
भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज अगस्त, 2026 में होनी है।
श्रीलंका के खिलाफ भारत को कितने मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है?
श्रीलंका के खिलाफ भारत को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

यह भी पढ़ें: टी20 विश्व कप 2026 के लिए चुना गया भारतीय स्क्वाड, जायसवाल-पंत बाहर, हर्षित राणा की भी छुट्टी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!