Team India: इंडियन क्रिकेट में किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व करने का सपना होता है. जिस वजह से हज़ारों ही युवा खिलाड़ी रोज मैदानों पर खूब पसीना बहाते है लेकिन उनमें से चुनिंदा खुश क़िस्मत खिलाड़ियों को ही टीम इंडिया को इंटरनेशनल लेवल पर रिप्रेजेंट करने का मौका मिलता है.
इसी कारण से बीते कुछ वर्ष में कुछ भारतीय खिलाड़ी अपने क्रिकेटिंग करियर को बचाने के लिए टीम इंडिया (Team India) का साथ छोड़ अमेरिका या उनके जैसी अलग- अलग एसोसिएट नेशन को कॉन्ट्रैक्ट कर रहे है. इसी बीच UAE क्रिकेट ने भी भारतीय क्रिकेट में मौजूद एक खिलाड़ी को चुरा लिया है. जिस वजह से माना जा रहा है कि अब यह स्टार युवा भारतीय खिलाड़ी जल्द ही इंटरनेशनल लेवल पर UAE का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ सकते है.
आर्यन सक्सेना जल्द कर सकते है UAE का प्रतिनिधित्व
18 वर्षीय युवा भारतीय बल्लेबाज़ आर्यन सक्सेना (Aryan Saxena) UAE क्रिकेट के जूनियर लेवल पर अपने प्रतिभा का खूब प्रमाण दिखाते हुए नजर आ रहे है. जिस वजह से अब ऐसा माना जा रहा है कि आर्यन सक्सेना को जल्द ही UAE की अंडर 19 टीम के बाद इंटरनेशनल लेवल पर भी खेलने का मौका दिया जा सकता है. आर्यन सक्सेना की बात करें तो वो मूल रूप से गुरुग्राम हरियाणा से संबंध रखते है.
आर्यन सक्सेना से हाल ही में बताई अपनी क्रिकेटिंग जर्नी
UAE के युवा टॉप ऑर्डर आर्यन सक्सेना (Aryan Saxena) से अपने क्रिकेटिंग जर्नी पर बात करते हुए कहा कि
“मैं जिस हाउसिंग सोसाइटी में रहता था, वहां अपने दोस्तों के साथ खेलता था. खेल में मेरी रुचि को देखते हुए, मेरे माता-पिता ने मुझे दिल्ली की एक अकादमी में दाखिला दिला दिया, लेकिन वहां मैं मुख्य रूप से टेनिस बॉल से खेलता था. मैं अच्छा खेलता था, इसलिए मेरे दोस्तों और पड़ोसियों ने मेरे माता-पिता को मुझे एक उचित अकादमी में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया और इस तरह से मेरी क्रिकेटिंग जर्नी शुरू हुई”
अब तक कुछ इस प्रकार है आर्यन सक्सेना के आंकड़े
आर्यन सक्सेना (Aryan Saxena) की बात करें तो उन्होंने अब तक 13 टी10 मुक़ाबले, 3 हंड्रेड बॉल मुक़ाबले और 10 वनडे मैच खेले है. 13 टी10 मुक़ाबले में आर्यन सक्सेना ने 170 रन ठोके है. 3 हंड्रेड बॉल मुक़ाबले में उन्होंने 25 रन बनाए है वहीं 10 वनडे मैच में आर्यन सक्सेना ने 174 रन बनाए है.