After becoming the chief selector of Team India, Ajit Agarkar has not given a chance to Bhuvneshwar Kumar even once

भारतीय क्रिकेट टीम ने कुछ समय पहले टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता की कुर्सी पर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को बैठाया था और जबसे उन्होंने इस पद का कार्यभार संभाला है तभी से टीम इंडिया में काफी ज्याद बदलाव देखने को मिल रहा है.

टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद से अजीत अगरकर ने कई युवा खिलाड़ियों को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका दिया है लेकिन वहीं दूसरी तरफ उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों को पूरी तरह से नज़रअंदाज कर दिया है. जिसके बाद से कई सारे क्रिकेट फैंस उनसे नराज हैं तो वहीं कई क्रिकेट प्रशंसक उनके उपर तरह-तरह के आरोप तक लगा रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

भुवनेश्वर कुमार को नहीं दे रहे हैं मौका

After becoming the chief selector of Team India, Ajit Agarkar has not given a chance to Bhuvneshwar Kumar even once

भारतीय क्रिकेटर को लेकर अगर मौजूदा समय में सबसे घातक गेंदबाज की लिस्ट बनाई जाएगी तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर जसप्रीत बुमराह आएंगे तो वहीं दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का नाम शामिल होगा लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें लगातार नज़रअंदाज किया जा रहा है.

भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी के आगे कई बड़े-बड़े खिलाड़ी भी अपना जलवा नहीं बिखेर पाते हैं फिर भी उनको एशिया कप वर्ल्ड कप तो छोड़िए वेस्टइंडीज सीरीज, आयरलैंड सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी भाव नहीं दिया गया है.

कुछ फैंस तो इस चीज को लेकर अजीत अगरकर पर ये तक आरोप लगा रहे हैं कि वो भुवनेश्वर कुमार को अगरकर अपना दुश्मन समझते हैं और इसी वजह से जबसे वो टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता बने हैं तब से उन्होंने भुवी को एक बार भी मौका नहीं दिया है.

Advertisment
Advertisment

आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था टी-20 मुकाबला

भुवनेश्वर कुमार एक शानदार गेंदबाज माने जाते हैं लेकिन फिर भी उनको लगातार नज़रअंदाज किया जा रहा है. बता दें कि टीम इंडिया के इस घातक गेंदबाज ने अपना आखिरी मुकाबला 22 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और उसके बाद अब तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए किसी भी फार्मेट का मुकाबला नहीं खेला है.

कुछ ऐसा है भुवनेश्वर कुमार का इंटरनेशनल करियर

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के इंटरनेशनल करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में अब तक टेस्ट के कुल 21 मुकाबले खेले हैं जिसके 37 पारियों में 2.94 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 26 की औसत से 63 विकेट हासिल किया है.

वनडे में 121 मुकाबलों के 120 पारियों में 5.08 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 35 की औसत से 141 विकेट हासिल किया है. टी-20 क्रिकेट में भुवी ने 87 मुकाबले खेले हैं जिसके 86 पारियों में 6.96 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 23 की औसत से 90 विकेट हासिल किया है.

यह भी पढ़ें-गौतम गंभीर ने नवीन-उल-हक को जन्मदिन की बधाई देते हुए विराट कोहली पर कसा तंज, पोस्ट हुआ वायरल

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki