क्रिकेट फैंस को अक्सर भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला देखना पसंद करते हैं। सिर्फ क्रिकेट लरवर्स ही नहीं बल्कि जिन्हें क्रिकेट पसंद नहीं वो भी भारत (India) और पाकिस्तान का मैच बड़े उत्साह के साथ देखते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट (Champions Trophy) में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया था जहां भारत (India) ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। लेकिन फैंस का मन इतने से नहीं भरा है।
फैंस भारत (India)और पाकिस्तान के बीच और मुकाबले देखना चाहती है। ऐसे में क्रिकेट लवर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद जल्द ही क्रिकेट फैंस को भारत (India) और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।
अब भारत और पाकिस्तान की कब होगी भिड़ंत
दरअसल एशियन क्रिकेट काउंसिल एशिया कप को सितंबर में आयोजित करने का प्लान बना रहा है। इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप में भारत (India) -पाकिस्तान समेत अन्य 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जा सकता है। भारत (India) और पाकिस्तान सेम ग्रुप में होंगे। अगर ऐसा होता है तो भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट में 3 बार मुकाबला होगा।
आमने-सामने होगी भारत-पाकिस्तान
एशिया कप में भारत (India) और पाकिस्तान को ग्रुप मैच के अलावा सुपर-4 राउंड भी खेलना पड़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया और पाकिस्तान 3 बार आपस में भिंड़ सकती है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
यहां आयोजित किया जा सकता है टूर्नामेंट
एसीसी ने हाल में टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करने का निर्णय लिया है। क्योंकि उसका कहना था कि अगर टूनामेंट का मेजबान भारत या पाकिस्तान होंगे उस समय इसे तटस्थ स्थल पर कराया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत ने हाल में चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच दुबई में खेल रही है।
रोहित-विराट नहीं खेलेंगे टूर्नामेंट
रोहित शर्मा और विराट ने साल 2024 में टीम इंडिया को टी20 चैंपियन बनाने के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। ऐसे में वो एशिया कप 2025 में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं होंगे।