Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पिछले कुछ समय से क्रिकेट से दूर हैं। दरअसल आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद उन्हें श्रीलंका दौरे पर खेली वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं मिली थी। जडेजा (Ravindra Jadeja) ने हालिया वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था।

ऐसे में अब वह केवल दो ही फॉर्मैट में खेलते हुए नजर आएंगे। क्रिकेट के क्षेत्र में अपना अतुल्य योगदान देने के बाद रविंद्र जडेजा राजनीति के फील्ड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं इस भारतीय क्रिकेटर ने किस पार्टी का दामन थामा है।

Advertisment
Advertisment

Ravindra Jadeja ने इस पार्टी से मिलाया हाथ

Ravindra Jadeja

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टीम से बाहर होने के बाद राजनीति के क्षेत्र में कदम रख दिया है। दरअसल 35 वर्षीय खिलाड़ी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है। बीते दिनों उनकी वाइफ और भाजपा सांसद रिवाबा जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर साझा कर फैंस को इसकी जानकारी दी थी। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी वायरल भी हो रही है। फैंस इसे देखने के बाद अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

वाइफ पहले से ही इस पार्टी की हैं कार्यकर्ता

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की वाइफ रिवाबा जडेजा पहले से ही भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता हैं। वह जामनगर नॉर्थ से बीजेपी (BJP) के टिकट पर विधायक हैं। 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान टीम इंडिया के क्रिकेटर जडेजा ने अपनी वाइफ के लिए काफी प्रचार प्रसार भी किया था।

बांग्लादेश के खिलाफ होगी जडेजा की वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। पहला मुकाबला चेन्नई में स्थित चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आगामी श्रृंखला के जरिए टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। श्रीलंका दौरे से पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि जडेजा रेड बॉल क्रिकेट में टीम का स्थायी रूप से हिस्सा होंगे।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: WTC 2025 Final के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! सरफ़राज़-पंत-अय्यर को गंभीर ने निकाला, तो दूसरे हार्दिक की अचानक वापसी