Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘धागा खोल दिया’ डीकॉक-पूरन के प्रहार के बाद RCB गेंदबाजों का पलटवार, तो सोशल मीडिया पर चला फैन वॉर

After de Kock-Puran's attack, RCB bowlers counterattacked, fan war started on social media

RCB: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनने में सफल रही।

लखनऊ टीम की तरफ से निकोलस पूरन और क्विंटन डी कॉक ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। वहीं, आरसीबी टीम के गेंदबाज़ों ने भी बेहतरीन वापसी की। जिसके बाद अब दोनों टीमों फैंस के बीच सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है।

आरसीबी और लखनऊ के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर चला फैन वॉर

'धागा खोल दिया' डीकॉक-पूरन के प्रहार के बाद RCB गेंदबाजों का पलटवार, तो सोशल मीडिया पर चला फैन वॉर 1

पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ 20 ओवर में 181 रन बनाने में सफल रही। लखनऊ टीम की तरफ से डी कॉक ने 56 गेंद में 81 रन बनाए। जबकि निकोलस पूरन ने अंत के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और उन्होंने 21 गेंदों में 5 छक्के की मदद से 40 रन बनाने में सफल रहे।

लेकिन इस मुकाबले में आरसीबी टीम के गेंदबाज़ों ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और लखनऊ को 181 रन पर रोका। क्योंकि, लखनऊ टीम की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था कि, टीम 200 रन आसानी से बना लेगी। वहीं, लखनऊ की बल्लेबाजी के बाद दोनों टीमों के फैंस सोशल मीडिया पर जमकर लड़ रहे हैं।

यहां देखें रिएक्शन:

Also Read: VIDEO: सिराज पर कहर बनकर टूटे डीकॉक, एक ही ओवर में कर दी छक्कों की बारिश, तो विराट कोहली ने पीटा माथा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!