After defeating Australia, Harmanpreet Kaur gave a strong message to Rohit-Kohli's team, said- 'We do not play like cowards...',

Harmanpreet Kaur : एक तरफ टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका दौरे पर अपना पहला टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रही है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम ने 40 साल बाद भारत में टेस्ट मैच खेल रही ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को एक-मात्र मुक़ाबले में 8 विकेट से मात दी है.

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को एक-मात्र टेस्ट मैच में हराने के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी खुश नज़र आई. मैच के बाद हुए पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Singh) ने अपनी टीम में मौजूद खिलाड़ियों की तारीफ़ करने के साथ भारतीय पुरुष टीम को एक कड़ा सन्देश दिया है.

Advertisment
Advertisment

हरमनप्रीत कौर ने दिया अपना बयान

Harmanpreet Kaur

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ अपना एक- मात्र टेस्ट मैच जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में आकर भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि –

” यह इतने वर्षों तक की गई हमारी सारी मेहनत का प्रतिफल है। इसका श्रेय हमारे सभी सहयोगी स्टाफ, विशेषकर हमारे गेंदबाजी कोच और बल्लेबाजी कोच को जाता है। हमने चीजों को बहुत सरल रखने की कोशिश की। यह सारी कड़ी मेहनत और सारे धैर्य का प्रतिफल है। हमने सोचा कि अगर हम कुछ सकारात्मक क्रिकेट खेल सकें तो यह वास्तव में हमारी मदद कर सकता है। हम रक्षात्मक क्रिकेट में वापस नहीं जाना चाहते थे”

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के इस बयान से साफ़ जाहिर होता है कि वो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को भी टेस्ट क्रिकेट में पॉजिटिव एप्रोच के साथ खेलने की बात कह रही है.

रोहित- कोहली जल्द करेंगे क्रिकेट फील्ड पर वापसी

Team India

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) समेत तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद से टीम इंडिया के लिए कोई मुक़ाबला नहीं खेला है. ऐसे में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में यह तीनों दिग्गज खिलाड़ी वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद क्रिकेट फील्ड में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल मुक़ाबला खेलते हुए नज़र आएंगे. वर्ल्ड कप 2023 के बाद से अब तक टीम इंडिया के सभी इंटरनेशनल मुक़ाबलों से इन तीनों ही खिलाड़ियों का नाम नदारत था.

इसे भी पढ़ें – सिर्फ IPL में फिट रहता हैं भारत का ये स्टार खिलाड़ी, देश के लिए खेलने के समय हो जाता है चोटिल