पाकिस्तान को हराने के बाद अमेरिकी कप्तान ने भारत को दिया जीता का श्रेय, बोले 'सबकुछ टीम इंडिया की वजह से....' 1

टीम इंडिया (Team India): अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अमेरिका और पाकिस्तान (USA vs PAK) के बीच ग्रुप स्टेज का 11वां मुकाबला खेला गया। जिसमें अमेरिका जीत हासिल करने में सफल रही। अमेरिका ने क्रिकेट इतिहास में एक नया कीर्तिमान रचा और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को हराया है।

जिसके बाद अब अमेरिका टीम सुपर 8 में पहुंचने के बेहद करीब है। अभी अमेरिका ग्रुप ए में 2 मैचों में 2 जीत के साथ पहले स्थान पर चल रही है। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल (Monank Patel) ने बड़ा बयान दिया है और उन्होंने इस जीत का श्रेय टीम इंडिया (Team India) को दिया है।

Advertisment
Advertisment

Team India को दिया जीत का श्रेय!

पाकिस्तान को हराने के बाद अमेरिकी कप्तान ने भारत को दिया जीता का श्रेय, बोले 'सबकुछ टीम इंडिया की वजह से....' 2

बता दें कि, अमेरिका पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है। जिसके चलते इस टीम की और भी तारीफ की जा रही है। क्योंकि, टीम अबतक अपने पहले टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 2 लगातार मैच जीत चुकी है।

जबकि पाकिस्तान के जीत के बाद मोनांक पटेल का एक बयान काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि, यह जीत इंडिया के वजह से मिली है। क्योंकि, हमारी टीम में कई भारतीय मूल के खिलाड़ खेल रहे हैं। जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने का फायदा मिला है और हम पाकिस्तान जैसी टीम को हराने में सफल रहे।

मोनांक पटेल ने खेली शानदार पारी

पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल का प्रदर्शन रहा था। जिसके चलते टीम जीत हासिल करने में सफल रही है। बता दें कि, मोनांक पटेल ने पाकिस्तान के खिलाफ कप्तानी पारी खेली और उन्होंने 38 गेंदों में 50 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

अपनी पारी में पटेल ने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। जिसके चलते अमेरिका जीत के करीब पहुंची और सुपर ओवर में टीम मुकाबला जीतने में सफल रही। मोनांक पटेल ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार कप्तानी भी की। जिसके चलते पाकिस्तान टीम अमेरिका के सामने 159 रन ही बना पाई।

लगातार 2 मैच जीत चुकी टीम

मेजबान देश अमेरिका टीम का प्रदर्शन अबतक बहुत ही शानदार रहा है। जिसके चलते टीम ने अपने पहले मैच में कनाडा के खिलाफ जीत हासिल की। जबकि इसके बाद टीम पाकिस्तान को हराकर बेहतरीन लय में चल रही है।

पाकिस्तान टीम को हराकर अमेरिका ने अपने सुपर 8 में जाने के मौके को और भी बढ़ा दिया है। क्योंकि, अमेरिका लगातार 2 मैच जीत चुकी है। जबकि टीम को अभी 2 और मैच जीतने हैं और अगर टीम 1 मुकाबला और जीतती है तो टीम सुपर 8 में जगह बना लेगी।

Also Read: ‘हाँ हम खिलाड़ियों को संबंध बनाने के लिए लड़कियाँ देते….’ KKR के कोच ने किया खुलासा, मैच से एक रात पहले खिलाड़ियों दी जाती थी खूबसूरत लड़कियां