टीम इंडिया (Team India): अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में 7 जून को कनाडा और आयरलैंड का मुकाबला खेला जाना है। जबकि इससे पहले यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका और पाकिस्तान (USA vs PAK) के बीच मुकाबला खेला गया।
जिसमें पाकिस्तान को सुपर ओवर में शर्मनाक हार मिली है। पाकिस्तान को हराकर अमेरिकी टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। जबकि अब टीम को भारत के साथ अगला मुकाबला खेलना है। जिसके चलते अमेरिकी कप्तान ने भारत के खिलाफ मैच से पहले बड़ा बयान दिया है और टीम इंडिया (Team India) को खुली चुनौती दी है।
Team India के मुकाबले से पहले अमेरिकी कप्तानी का बड़ा बयान
बता दें कि, पाकिस्तान टीम को हराकर अमेरिका टीम ने इतिहास रचा है। जबकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले अमेरिका बांग्लादेश को भी हरा चुकी है। जबकि अब टीम का मुकाबला भारत के साथ खेला जाना है।
जिसके चलते अमेरिका टीम के कप्तान मोनांक पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “देखिए मैं टूर्नामेंट के पहले भी कह चुका हूं। हम एक बार में एक ही मैच के बारे में सोच रहे हैं और अब हमारा फोकस होगा भारत के खिलाफ मैच खेलने पर। हम बस एक बार में एक ही मैच पर फोकस करना चाहते हैं।” पटेल के इस बयान से यह मालूम पड़ता है कि, उन्होंने टीम इंडिया को हराने की पूरी तरह से प्लानिंग कर ली है।
12 जून को खेला जाना है मुकाबला
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अबतक अमेरिका टीम 2 मैच खेल चुकी है। जबकि टीम अब 12 जून को टीम इंडिया के साथ नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क के मैदान पर खेलेगी। यह मुकाबला बेहतरीन हो सकता है।
क्योंकि, अमेरिका टीम अपने घर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही। जबकि टीम के कई खिलाडिस शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जिसके चलते अमेरिका 12 जून को टीम इंडिया के कड़ी टक्कर दे सकती है। हालांकि, अबतक भारत और अमेरिका के बीच अबतक एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है।
टीम इंडिया भी जीत चुकी है अपना पहला मुकाबला
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने भी शानदार शुरुआत की है और अपने पहले ही मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हरा चुकी है। जबकि टीम इंडिया को अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेलना है। अगर टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर लेती है तो टीम पॉइंट्स टेबल पर अपने ग्रुप में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी।