Barinder Sran

Barinder Sran: पिछले करीब एक हफ्ते के अंदर टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगे हैं। दरअसल इस टीम के दो होनहार क्रिकेटरों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने यह फैसला लिया। वहीं अब बरिंदर सरन (Barinder Sran) ने भी बीते दिन तमाम भारतीय फैंस को मायूस कर दिया।

दरअसल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी है। हालांकि केवल यही दोनों नहीं, जल्द भारतीय क्रिकेट टीम के तीन अन्य प्लेयर्स भी कुछ इसी तरह का कदम उठाने वाले हैं। ये सभी लीजेंड्स लीग क्रिकेट जैसे टी20 टूर्नामेंट में खेलने के लिए एक के बाद एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेंगे। आइए विस्तार से उनके बारे में इस आर्टिकल में जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

ये तीन भारतीय खिलाड़ी भी लेंगे संन्यास

Team India

इशांत शर्मा:

टीम इंडिया के लंबे कद के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) पिछले करीब तीन साल से अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 25 नवंबर, 2021 को खेला था। तब से लेकर अब तक 35 वर्षीय खिलाड़ी टीम में अपनी वापसी की राहें तलाश रहे हैं।

हालांकि ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। भारतीय टीम में इस समय होनहार तेज गेंदबाजों की कोई कमी नहीं है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट इशांत की जगह युवा खिलाड़ी को अधिक तवज्जो दे सकती है। उस लिहाज से कहा जा सकता है कि इशांत शर्मा भी संन्यास लेकर लीजेंड्स लीग क्रिकेट जैसे टूर्नामेंट खेलने पहुंच जाएंगे।

उमेश यादव:

भारत के लिए 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव भी टीम में आने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। दरअसल पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद दाएं हाथ के पेसर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद विदर्भ के यह क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट में भी नजर नहीं आए हैं। इससे शायद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उमेश यादव की दुबारा इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटने की चाहत नहीं है। यानि वह जल्द रिटायरमेंट का ऐलान भी कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

अमित मिश्रा:

अधिकारिक रूप से टीम इंडिया के सबसे सीनियर क्रिकेटर और लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) 24 नवंबर, 2024 को 42 वर्ष के हो जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय टीम से लगभग 7 साल पहले बाहर होने वाले दिल्ली के ये क्रिकेटर का संन्यास न लेना फैंस के लिए एक अबूझ पहेली बन गई है। देखना है मिश्रा कब ये फैसला लेकर लीजेंड्स लीग क्रिकेट जैसे टूर्नामेंट जिसमें रिटायर्ड प्लेयर ही खेलते हैं, उसमें नजर आएंगे।

 

यह भी पढ़ें: चयनकर्ता एक साल से लगातार कर रहे थे नजरदांज, तो इस खिलाड़ी ने 26 साल की उम्र में ले लिया संन्यास, अब IPL भी नहीं खेलेगा