T20 World Cup 2024 : भारतीय दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 1 जून की देर शाम को इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ क्रिकेट के हर फॉर्म से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. दिनेश कार्तिक ने हाल ही में आईपीएल क्रिकेट से भी अपने संन्यास लेने की तरफ़ इशारा किया था लेकिन औपचारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया था.
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के संन्यास लेने के बाद अब एक और 31 वर्षीय खिलाड़ी ने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद अब माना जा रहा है कि यह दिग्गज अब टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में भी अपनी टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएगा.
जहांआरा आलम ने किया संन्यास का ऐलान
बांग्लादेश के खुलना में जन्मी जहांआरा आलम (Jahanara Alam) ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2011 में की थी. साल 2011 से लेकर साल 2023 तक जहांआरा आलम ने निरंतर रूप से बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में भाग लिया था. जहांआरा आलम (Jahanara Alam) पेशे से एक बोलिंग ऑलराउंडर थी. जिन्होंने कई मौके पर अपनी गेंद और बल्ले के दम से अपनी नेशनल टीम को कुछ चुंनिदा मुक़ाबले में जीत दर्ज़ करने में मदद की है.
साल 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था अपना आखिरी मुक़ाबला
साल 2011 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद से लेकर अगले 12 साल बांग्लादेश के लिए निरंतर रूप से खेलने के बावजूद बीते 1 वर्ष से जहांआरा आलम (Jahanara Alam) को बांग्लादेश की नेशनल टीम में एक भी मुक़ाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. साल 2023 में मई महीने में श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ हुए सीरीज में जहांआरा आलम ने आखिरी बार बांग्लादेश की जर्सी पहनकर नेशनल टीम का प्रतिनिधित्व किया था.
मात्र 31 वर्ष की उम्र में ही लिया संन्यास का ऐलान
जहांआरा आलम (Jahanara Alam) ने मात्र 31 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऐसे अगर हम जहांआरा आलम के आंकड़ों को देखें तो उन्होंने बांग्लादेश के लिए खेले 52 वनडे मुक़ाबले में 48 विकेट और 78 टी20 मुक़ाबले में 57 विकेट हासिल किए है. जिस वजह से जहांआरा आलम को उनके नेशनल टीम के वन ऑफ़ द मोस्ट प्रोमिसिंग ऑलराउंडर में से एक माना जाता था.
टी20 वर्ल्ड कप में नहीं मिलेगा मौका जहांआरा आलम को मौका
एक तरफ जहां जून के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिक में पुरुषों का टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का आयोजन हो रहा है. उसी तर्ज़ पर अक्टूबर के महीने में बांग्लादेश में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है. अब जब जहांआरा आलम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है तो जहांआरा आलम बांग्लादेश के लिए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में खेलते हुए नज़र नहीं आ पाएगी.