Hardik Pandya: कुछ ही महीनों पहले भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का अपनी वाइफ और सर्बियाई मॉडल नताशा स्टांकोविच (Natasa Stankovic) के साथ तलाक हो गया। दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया। बता दें कि हार्दिक (Hardik Pandya) और नताशा का 4 साल का एक बेटा है जिसका नाम अगस्त्या है। दोनों तलाक के बाद अपने बच्चे की मिलकर परवरिश करेंगे।
भारतीय खिलाड़ी से अलग होने के कुछ ही महीनों बाद नताशा स्टांकोविच एक शख्स के साथ पूल में नहाती हुई नजर आईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। फैंस इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर वो शख्स कौन है, जिसके साथ हार्दिक पांड्या की पहली बीवी मस्ती करती हुई दिखी हैं।
इस शख्स के साथ पूल में दिखीं Hardik Pandya की एक्स वाइफ
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टांकोविच (Natasa Stankovic) की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प रही है। दोनों साल 2018 में एक नाईट क्लब में मिले थे। इसके बाद इनके बीच डेटिंग की खबरें आने लगी। 2020 में नए साल के दिन हार्दिक ने नताशा को प्रपोज किया था। मई 2020 में दोनों ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए। वहीं दो महीने बाद ही नताशा ने एक बेटे को जन्म दिया।
हालांकि इन दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चली। आईपीएल 2024 के समय से ही हार्दिक पांड्या और नताशा स्टांकोविच के अलगाव की खबरों ने सुर्खियां बटोरी। 18 जुलाई, 2024 को दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला फैंस के साथ साझा किया। अब तलाक के कुछ ही महीनों बाद नताशा रूमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्सजेंडर एलिक के साथ पूल में नहाती दिखीं। ये दोनों काफी साल से एक दूसरे को जानते हैं।
यहां देखें वीडियो:
View this post on Instagram
Hardik Pandya भी नहीं हैं सिंगल
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर पिछले दिनों ऐसी चर्चाएं हो रही थी कि वह ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं। दोनों एक ही जगह पर छुट्टियां मनाते हुए दिखे। ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इन दोनों लव बर्ड ने तस्वीरें भी साझा की थी, जिसमें दोनों एक ही पूल के किनारे खड़े थे। हालांकि हार्दिक की ओर से कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।