गुजरात के बाद दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने उठाया बड़ा कदम, 48 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान 1

गुजरात: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बेहतरीन सफलता के बाद अब कई देशों में टी20 लीग खेली जाती है। बता दें कि, 19 जनवरी से दुबई में इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20 2024) की शुरुआत होनी है। जबकि आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत मार्च के अंत से हो सकता है। इस बार आईपीएल में गुजरात टाइटंस (GT) टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) करते हुए नजर आएंगे।

क्योंकि, गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। वहीं, इस बीच दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने भी बड़ा कदम उठाया है और अपनी टीम के लिए एक नया कप्तान चुना गया है।

इस खिलाड़ी को दिल्ली फ्रेंचाइजी ने बनाया कप्तान

गुजरात के बाद दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने उठाया बड़ा कदम, 48 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान 2

हम बात कर रहे हैं इंटरनेशनल लीग टी20 2024 में दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने दुबई कैपिटल्स टीम के नए कप्तान का ऐलान किया है। दुबई कैपिटल्स टीम की कप्तानी अब ऑस्ट्रेलिया टीम के बेहतरीन बल्लेबाज डेविड वार्नर करते नजर आएंगे।

बता दें कि, डेविड वार्नर टी20 फॉर्मेट के एक बेहतरीन प्लेयर हैं जिसके चलते उन्हें दुबई कैपिटल्स टीम ने अपना कप्तान चुना है। जबकि आईपीएल में वार्नर ने हैदराबाद को अपनी कप्तानी में चैंपियन बना चुके हैं। वहीं, आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी डेविड वार्नर ने ही की थी।

जड़ चुके हैं 48 शतक

बात करें अगर दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर के इंटरनेशनल करियर की तो वह मॉडर्न क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। डेविड वार्नर अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 48 शतक जड़ चुके हैं। वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट में 109 मैचों में 25 शतक लगाए हैं। जबकि 161 वनडे मैचों में डेविड वार्नर ने 22 शतक जड़े हैं। वहीं, 99 टी20I मैचों में डेविड वार्नर ने 1 शतक लगाया है।

ILT20 2024 के लिए दुबई कैपिटल्स टीम का स्क्वाड

जो रूट (इंग्लैंड), रोवमैन पॉवेल (वेस्टइंडीज), दुशमंथा चमीरा (श्रीलंका), राजा अकिफुल्ला खान (संयुक्त अरब अमीरात), सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे) के साथ-साथ एंड्रयू टाई (ऑस्ट्रेलिया), दासुन जैसे नव-हस्ताक्षरित खिलाड़ी शनाका (श्रीलंका), डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया), मार्क वुड (इंग्लैंड), हैदर अली (पाकिस्तान), वृत्तीय अरविंद (संयुक्त अरब अमीरात), राहुल चोपड़ा (संयुक्त अरब अमीरात), सैम बिलिंग्स (इंग्लैंड), सदीरा समरविक्रमा (श्री) लंका), रूलोफ वान डेर मेरवे (नीदरलैंड), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (अफगानिस्तान), नवान तुषारा (श्रीलंका), मुहम्मद मोहसिन (संयुक्त अरब अमीरात) और मैक्स होल्डन (इंग्लैंड)।

Also Read: मैच हाइलाइट्स: 35 चौके-13 छक्के, दूसरे टी20 में रिंकू हिट लेकिन गेंदबाजों का बना ‘Moye-Moye’, अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया