Nita Ambani : 26 नवंबर को आईपीएल की सभी 10 फ्रैंचाइज़ी ने अगले सीजन के लिए अपने टीम स्क्वाड में रिटेन और रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी कर दिया है. इस लिस्ट को जारी करने के तुरंत बाद मुंबई इंडियंस ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को ऑलकैश डील के नियम के तहत गुजरात टाइटन्स से अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आईपीएल 2024 के सीजन के लिए ट्रेड विंडो अभी 12 दिसंबर तक चालू है. जिसके तहत दो आईपीएल फ्रैंचाइज़ी ऑक्शन से पहले भी एक- दूसरे टीम में मौजूद खिलाड़ियों को एक्सचेंज कर सकती है. इसी को देखते हुए मुंबई इंडियंस की मालकिन हार्दिक पांड्या के बाद महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स में मौजूद इस ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल करने का सोच सकती है.
रवींद्र जडेजा पर होगी नीता अम्बानी की नज़र
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में साल 2012 से खेल रहे रवींद्र जडेजा न सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के बल्कि आईपीएल लीग के सबसे दिग्गज ऑलराउंडर में से है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उन्हें आईपीएल का एक सीजन खेलने के लिए 16 करोड़ रुपए देती है. ऐसे में मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अम्बानी चाहेंगी कि वो रवींद्र जडेजा को अपनी टीम में मौजूद किसी खिलाड़ी के साथ ट्रेड कर ले. अगर नीता अम्बानी ऐसा कर पाने में सफल होती है तो मुंबई इंडियंस की टीम में भारतीय स्टार खिलाड़ियों की फ़ौज तैयार हो जाएगी.
रवींद्र जडेजा को शामिल कर टीम के पास बढ़ जाएंगे कप्तानी के विकल्प
मुंबई इंडियंस अगर रवींद्र जडेजा को आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले अपनी टीम में ट्रेड पर पाने में सफल होती है तो मुंबई इंडियंस के पास स्टार भर्ती खिलाड़ियों के रूप में एक और बड़ा नाम शामिल हो जाएगा. रवींद्र जडेजा मुंबई इंडियंस में शामिल होते है तो उससे अगर आने वाले समय में फ्रैंचाइज़ी रोहित शर्मा के कप्तानी के विकल्प को खोजेगी तो उसमे उनके पास रवींद्र जडेजा का भी नाम मौजूद है. रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2022 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शुरूआती कुछ मुक़ाबलों में कप्तानी की है.
इसे भी पढ़ें – संन्यास लेने की उम्र में IPL खेलने का ख्वाब देख रहे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, अधेड़ उम्र के खिलाड़ियों को खरीदेगा कौन