Nita Ambani : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद सभी भारतीय क्रिकेट समर्थक आईपीएल 2024 के सीजन शुरू होने का इंतज़ार कर रहे है. इसी बीच 26 नवंबर को मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अम्बानी ने हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इसी बीच सूत्रों के हवाले से यह खबर निकल कर सामने आ रही है कि हार्दिक पांड्या को अपनी टीम स्क्वाड में शामिल करने के बाद नीता अम्बानी 19 दिसंबर को होने
वाले आईपीएल ऑक्शन में एक और दिग्गज खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 25 करोड़ रुपए तक लुटाने को तैयार है.
मिचेल स्टार्क पर लगा सकती है बोली

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क अगले वर्ष होने वाले आईपीएल सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे. उन्होंने 19 दिसंबर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन में भी खुद को रजिस्टर किया है. जिसके चलते सूत्रों के हवाले से जानकारी आ रही है कि मुंबई इंडियंस की टीम मैनेजमेंट मिचेल स्टार्क को अपनी टीम में शामिल करने के लिए ऑक्शन के दौरान उनके नाम पर 25 करोड़ रुपए तक की बोली लगा सकती है. मिचेल स्टार्क को मुंबई इंडियंस के टीम स्क्वाड में शामिल करने से मुंबई इंडियंस के छठी बार आईपीएल चैंपियन बनने के चांस काफी अधिक हो सकते है.
बुमराह और स्टार्क की जोड़ी बन सकती है खतरनाक

अगर मुंबई इंडियंस आईपीएल ऑक्शन में मिचेल स्टार्क को अपनी टीम में शामिल कर पाने में सफल होती है तो मुंबई की तेज गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट में दो वर्ल्ड क्लास गेंदबाज़ शामिल हो जाएंगे। अगर मिचेल स्टार्स और जसप्रीत बुमराह एक साथ प्लेइंग 11 में खेलते है तो किसी भी विरोधी टीम के लिए उनके सामने बल्लेबाज़ी करना कठिन हो सकता है. ऐसे में मुंबई इंडियंस की मालकिन चाहेंगी कि वो अपनी टीम में मिचेल स्टार्क को शामिल करे.
हार्दिक भी हाल ही में हुए टीम में शामिल

बीते 2 वर्ष से गुजरात के लिए कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2024 से सीजन से पहले अपनी पुराणी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस में आने का फैसला किया है. हार्दिक पांड्या ने आईपीएल क्रिकेट में साल 2015 से लेकर साल 2021 तक मुंबई इंडियंस के लिए निरंतर रूप से खेला है. इस दौरान उन्होंने अपने ऑल-राउंड प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस को साल 2015, 2017, 2019 और 2020 के सीजन जीतने में अहम भूमिका निभाई है.
इसे भी पढ़ें – चौथे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, ऋतुराज, मुकेश और अर्शदीप की छुट्टी, इन 3 खिलाड़ियों की हुई एंट्री