Hardik Pandya
Hardik Pandya

Hardik Pandya: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट को आयोजित किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला बहुत ही रोमांचक हो रहा है। अगर आसान शब्दों में इस टूर्नामेंट के खूबसूरती को बयान किया जाए तो टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला दर्शकों के लिए पैसा वसूल साबित हो रहा है। सभी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से समर्थकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं और वो लगातार इसी की जद्दोजहद में लगे रहते हैं।

लेकिन अब खिलाड़ियों के द्वारा समर्थकों को मनोरंजित कर पाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है, दरअसल बात यह है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बाद एक और खतरनाक खिलाड़ी चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गया है और इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बहुत ही मायूस हो गए हैं। हालांकि मैनेजमेंट ने देरी न करते हुए जल्द ही उस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

वर्ल्डकप से बाहर हुए रयान क्लेन

Ryan Clein
Ryan Clein

रयान क्लेन (Ryan Clein) नीदरलैंड क्रिकेट टीम केे बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और वो इस समय अपनी टीम के साथ भारतीय दौरे पर वर्ल्ड कप खेलने के लिए आए हुए हैं। लेकिन हाल ही में खबर आई है कि, नीदरलैंड क्रिकेट टीम का यह खतरनाक तेज गेंदबाज टीम इंडिया से मैच से पहले ही चोटिल हो गया है और इसकी चोट की गंभीरता को समझते हुए मैनेजमेंट ने इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है।

नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने तेज गेंदबाज रयान क्लेन (Ryan Clein) के रिप्लेसमेंट के तौर पर बाएं हाथ के खतरनाक बल्लेबाज नूह क्रोज़ (Noah Croes) को मौका दिया है। नीदरलैंड को आगामी 12 नवंबर को टीम इंडिया के खिलाफ अपने अभियान का आखिरी मुकाबला खेलना है और ऐसी संभावनाएं हैं कि उस मैच की प्लेइंग 11 में नूह क्रोज़ को मौका दिया जा सकता है।

हार्दिक पांड्या भी हो चुके हैं टूर्नामेंट से बाहर

टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे और उसके बाद स्कैन कराने के बाद पता चला कि, उन्हें लिगामेंट टियर 1 इंजरी हुई है।

इस इंजरी की वजह से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पूरे क्रिकेट वर्ल्ड कप से ही बाहर हो गए हैं और अभी हाल ही में बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को स्क्वाड के साथ जोड़ा है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है और इसके साथ ही नीदरलैंड की टीम टॉप 4 में अपनी जगह बनाने में असफल हुई है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – डी कॉक, नवीन और विली के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भी अचानक संन्यास का ऐलान कर फैंस को चौंकाया

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...