After Hardik Pandya, fast bowler Reece Topley is also out of the entire World Cup 2023, replacement also announced.

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले से बाहर हो गए थे। हालांकि, अभी उनके वापसी को लेकर बीसीसीआई की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

लेकिन इस बीच साल 2019 वर्ल्ड कप की चैंपियन रह चुकी इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है और टीम के तेज गेंदबाज रीस टॉपले (Reece Topley) चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है।

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए थे चोटिल

हार्दिक पांड्या के बाद ये तेज गेंदबाज भी पूरे वर्ल्ड कप 2023 से हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान 1

वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अभी कुछ भी सही नहीं घटा है। बता दें कि, वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम भी इंग्लैंड को हरा चुकी है। जबकि अपने पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा था और इस मैच में तेज गेंदबाज रीस टॉपले गेंदबाजी के दौरान चोटिल भी हो गए थे। इसके बाद अब वह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। बता दें कि, इस मुकाबले में रीस टॉपले ने 8.5 ओवर ही गेंदबाजी की थी जिसमें 88 रन देकर 3 विकेट झटके थे।

युवा खिलाड़ी को मिली टीम में जगह

वर्ल्ड कप 2023 से इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज रीस टॉपले की जगह इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने युवा तेज गेंदबाज ब्रायडन कारसे (Brydon Carse) को अपनी टीम के साथ जोड़ा है। बता दें कि, सोमवार को इंग्लैंड टीम ने इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया।

तेज गेंदबाज टॉपले का वर्ल्ड कप से बाहर होना इंग्लैंड के लिए काफी बड़ा झटका माना जा रहा है। क्योंकि, चोट के चलते टीम से पहले ही तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर बाहर चल रहे हैं और अब वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर मानी जा रही है।

Advertisment
Advertisment

ब्रायडन कारसे का इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर इंग्लैंड टीम के 28 वर्षी तेज गेंदबाज ब्रायडन कारसे की तो उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए 12 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें 33 की औसत से उन्होंने 14 विकेट झटके हैं। जबकि ब्रायडन कारसे 3 T20 मुकाबले भी खेले हैं और इस दौरान में 4 विकेट मिला है।

Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ चोट के चलते नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, अब ये खिलाड़ी होगा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का नया कप्तान