Mumbai Indians: वर्ल्डकप 2023 (World Cup) का अंत हो गया है और अब दुनिया आईपीएल के रंग में रंगने जा रही है। बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने जल्द ही आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी को आयोजित करा सकती है, हाल ही में खबर आई है कि आईपीएल मैनेजमेंट ने नीलामी के लिए खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट कर लिया है और उन्हीं खिलाड़ियों को टेबल में उतारा जाएगा।
इसके साथ ही 26 नवंबर के दिन सभी आईपीएल टीमें अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की सूची को जारी कर सकती हैं। हाल ही में खबर आई थी कि, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) के साथ ट्रेड किया है, हालांकि अभी तक इस मामले में कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
लेकिन अब एक और खबर आ रही है और कहा जा रहा है कि, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मैनेजमेंट आगामी आईपीएल सत्र को ध्यान में रखते हुए अपने एक और धाकड़ खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल कर सकती है।
क्रुणाल पांड्या को स्क्वाड में शामिल कर सकती है मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम अपने स्क्वाड को मजबूत करने की कोशिश कर रही है और इसी वजह से सोशल मीडिया पर यह खबर चलाई जा रही है कि, मुंबई इंडियंस की टीम अपने पुराने सभी खिलाड़ियों को एकत्रित करने की कोशिश कर रही है।
चूंकि क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya), लखनऊ सुपर जाइन्टस का नियमित हिस्सा हैं लेकिन टीम संतुलन को बेहतर बनाए रखने के लिए लखनऊ की मैनेजमेंट अपने स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को रिलीज कर सकती है। अगर क्रुणाल पांड्या नीलामी की टेबल में आते हैं तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) उनके पीछे बड़ा दांव खेल सकती है।
शानदार रहा है क्रुणाल पांड्या का आईपीएल करियर
क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) साल 2016 से आईपीएल में खेल रहे हैं और उन्होंने अपने पूरे ही आईपीएल करियर में शानदार प्रदर्शन किया है। क्रुणाल पांड्या ने साल 2016 से लेकर 2021 तक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए क्रिकेट खेला है और साल 2022 में वो लखनऊ सुपर जाइनट्स की टीम का हिस्सा बन गए हैं।
बतौर बल्लेबाज क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में खेले गए 113 मैचों की 99 पारियों में 21.94 की बेहतरीन औसत और 133.39 के स्ट्राइक रेट से 1514 रन बनाए हैं। वहीं एक गेंदबाज के तौर पर उन्होंने 113 मैचों की 105 पारी में 7.33 की शानदार इकॉनमी रेट से 70 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – गुजरात या मुंबई इंडियंस! सुलझ गई गुत्थी, IPL 2024 में इस टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे रोहित शर्मा