Hardik Pandya: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब तक टीम इंडिया ने पांच मुकाबले खेले हैं और पांचवा ही मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। आज यानी 29 अक्टूबर को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई स्टेडियम में टीम इंडिया वर्ल्ड कप का अपना 6वां मुकाबला खेल रही है।
टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड की चुनौती है। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 बोर्ड पर लगाए हैं। जब टीम इंडिया गेंदबाजी करने आए तो टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए हैं। पहले ही टीम इंडिया हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की चोट के चलते मुश्किलों में हैं। अब मोहम्मद सिराज ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
मोहम्मद सिराज हुए चोटिल, हो सकते हैं बाहर
वर्ल्ड कप 2023 में लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में है। लेकिन टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले से भी एक बुरी खबर आई है की टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए हैं।
जॉनी बैयरस्टो के एक तेज शॉट को रोकने के चक्कर में मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए। वो उस दौरान काफी दर्द में दिखे। जैसे-तैसे उन्होंने अपना ओवर पूरा किया। कप्तान रोहित शर्मा ने उसके बाद उन्हें गेंदबाजी से हटा लिया। उनकी चोट को लेके अभी कोई जानकारी नहीं आई है। अगर हाथ की हड्डी में चोट हुई तो फिर वह वर्ल्ड कप से बाहर भी हो सकते हैं।
Hardik Pandya बांग्लादेश के खिलाफ हुए थे चोटिल, चल रहे हैं बाहर
वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे। जिसके चलते हैं वह अब तक वर्ल्ड कप में वापसी नहीं कर पाए हैं। कहां जा रहा है कि अगले कुछ मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ठीक होकर टीम की प्लेइंग इलेवन में खेल पाएंगे। ऐसे में अगर मोहम्मद सिराज भी चोट के चलते एक दो मुकाबले मिस करते हैं या फिर बाहर हो जाते हैं तो टीम इंडिया के लिए बड़ा सेटबैक हो सकता है।