Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना पर खुशियों के बीच दुखों का पड़ाह टूट पड़ा है। मंधाना को 23 नवंबर को इंडियन म्यूजिक कंपोजर, राइटर और डायरेक्टर पलाश मुच्छल के साथ सात फेरे लेने थे लेकिन अब उनकी शादी टल चुकी है।
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की शादी को टालने के पीछे का कारण उनके पिता की तबियत अचानक बिगड़ना है। मंधाना अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थीं, इस बीच उनके होने वाले पति पलाश मुच्छल को भी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है।
स्मृति मंधाना के होने वाले पति पलाश की भी बिगड़ी तबियत

दरअसल, रविवार को स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के पिता श्रीनिवास मंधाना को दिल का दौरा पड़ा, जब सांगली के समदोल स्थित मंधाना फार्म हाउस में शादी की तैयारियां चल रही थीं। इसके बाद, स्मृति की शादी को पोस्टपोन किए जाने की जानकरी सामने आई। वहीं, अब पता चला है कि स्मृति के पिता ही नहीं, बल्कि होने वाले पति पलाश मुच्छल की भी तबियत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
हालांकि, राहत की बात है कि पलाश मुच्छल को कुछ गंभीर समस्या नहीं हुई है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पलाश को इन्फेक्शन और एसिडिटी के कारण दिक्कत हुई थी। इसी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अब वो डिस्चार्ज हो गए हैं।
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शादी से सम्बन्धी सोशल मीडिया पोस्ट हटाए
टीम इंडिया की ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) अपनी शादी को लेकर खुश थीं और उनके काफी सारे वीडियो वायरल हो रहे थे। स्मृति ने भी अपने शादी से जुड़े कुछ पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किए थे, जो अब उनके इंस्टाग्राम पर नजर नहीं आ रहे हैं। शादी से कुछ दिन पहले, स्मृति ने टीम की साथी जेमिमा रोड्रिग्स, श्रेयांका पाटिल, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी के साथ डांस रील के माध्यम से फैंस को अपनी संगाई की अंगूठी दिखाई थी। लेकिन अब यह वीडियो भी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर नहीं आ रहा है।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शादी से जुड़े पोस्ट अस्थाई तौर पर हाईड किए हैं या फिर उन्होंने डिलीट कर दिए हैं। फिलहाल फैंस को यही उम्मीद है कि मंधाना के पिता की हालत में जल्दी सुधार हो और यह स्टार क्रिकेटर जल्द से जल्द शादी के सात फेरे ले।
Smriti Mandhana’s father was immediately rushed to a private hospital in Sangli, where he is currently admitted for urgent treatment. #CricketTwitter pic.twitter.com/3bxwigG4Pa
— Female Cricket (@imfemalecricket) November 23, 2025
टीम इंडिया के लिए दिसंबर में एक्शन में नजर आ सकती हैं स्मृति मंधाना
हाल ही में जानकारी सामने आई है कि भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच दिसंबर में होने वाली सीरीज को टाल दिया गया है। इसके पीछे की वजह दोनों देशों के बीच आपसी रिश्तों में कड़वाहट है, जो कुछ घटनाओं के कारण हुई है। अब फैंस के मन में जिज्ञासा है कि टीम इंडिया की अगली सीरीज कब होगी तो बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पोस्टपोन होने के कारण भारत श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेल सकता है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन जल्द बीसीसीआई ऐलान कर सकता है।
इस सीरीज में हमें स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) भी खेलते नजर आ सकती हैं। मंधाना आखिरी बार महिला वनडे वर्ल्ड कप में खेलती नजर आई थीं, जिसमें भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ख़िताब जीता था।
FAQs
स्मृति मंधाना की शादी कब होनी थी?
स्मृति मंधाना के होने वाले पति को अस्पताल में क्यों भर्ती होना पड़ा?
यह भी पढ़ें: अफ्रीका ODI सीरीज की 15 सदस्यीय टीम इंडिया देखते हुए, समझ से परे हैं चयनकर्ताओं के ये 3 फैसले