Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बिग ब्रेकिंग: टी20 वर्ल्ड कप में बेइज्जती के बाद PCB ने छीनी बाबर आज़म से कप्तानी, अब रोहित-कोहली के दुश्मन को दी ये जिम्मेदारी

Babar Azam

Babar Azam : टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान की टीम बाबर आज़म की कप्तानी में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है. जिसके बाद टीम के लिए आयरलैंड के खिलाफ होने वाले अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबले के कोई मायने नहीं बचते है. पाकिस्तान में टीम के पहले ही दौड़ से बाहर होने के बाद बवाल मचा हुआ है.

इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा फैसला लेते हुए टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) से टीम की कप्तानी छीनने का फैसला करते हुए नए कप्तान के रूप में टीम इंडिया के दिग्गज रोहित- कोहली के सबसे बड़े दुश्मन को चुना है.

शान मसूद को ही मिलेगी टीम की कप्तानी

Babar Azam

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद जब बाबर आज़म ने तीनों ही फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था तो उस समय बोर्ड ने टेस्ट कप्तान के रूप में शान मसूद को जिम्मेदारी सौंपी थी. शान मसूद की कप्तानी में टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था.

जिस वजह से जब बाबर आज़म (Babar Azam) को एक बार फिर पाकिस्तानी की व्हाइट बॉल की कप्तानी सौंपी गई थी तो उस समय ऐसा माना जा रहा था कि बाबर आज़म एक बार फ़िर पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान भी बन जायेंगे लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर की जगह शान मसूद (Shan Masood) ही टीम के टेस्ट कप्तान बने रहेंगे.

बांग्लादेश के खिलाफ होनी है टेस्ट सीरीज

अगस्त के महीने में पाकिस्तान की टीम 2 टेस्ट मैच खेलने के लिए बांग्लादेश (Bangladesh) का दौरा करेगी. इस सीरीज के लिए पहले यह आशंका थी कि बाबर आज़म (Babar Azam) टीम की कप्तानी करेंगे लेकिन अब जिओ न्यूज में छपी रिपोर्ट के अनुसार बाबर के बजाए शान मसूद (Shan Masood) ही टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

जेसन गिलेस्पी के लिए होगी पहली टेस्ट सीरीज

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में पाकिस्तान टीम के लिए दो नए हेड कोच की नियुक्ति की थी. व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए गैरी कर्स्टन और रेड बॉल क्रिकेट के लिए जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) को हेड कोच की जिम्मेदारी प्रदान की गई है. ऐसे में अगस्त महीने में होने वाली बांग्लादेश टेस्ट सीरीज जेसन गिलेस्पी के लिए पाकिस्तान के हेड कोच के रूप में पहली सीरीज होगी.

यह भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच जिम्बावे दौरे के लिए भारत के कप्तान का ऐलान, अगरकर ने इस दिग्गज को सौपी जिम्मेदारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!