after-ipl-2024-these-15-players-from-these-teams-will-go-straight to T20 World Cup

आईपीएल के रोमांच के बीच आगामी टी 20 वर्ल्ड कप को लेकर भी सरगर्मियां तेज़ हैं। आईपीएल में बेहतरीन परफॉर्मेंस करके खिलाडी टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की स्क्वाड में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। टीम में जगह पक्की करने के लिए आईपीएल में खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए मैदान पर पूरा दमखम भी दिखा रहें हैं।

आईपीएल के बाद इस बार टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज़ और अमेरिका की सह मेज़बानी में खेला जाना है। 2 जून को इसकी शुरुआत होनी है। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं।

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को न्यूयार्क में आयरलैंड के खिलाफ़ खेलेगी। इस आर्टिकल के जरिये हम आपको उन 15 भारतीय खिलाडियों के नाम बताने जा रहें हैं जो इस समय आईपीएल में अलग – अलग टीमों के लिए खेल रहें हैं और विश्व कप के लिए टीम में सिलेक्ट होकर अमेरिका की उड़ान भर सकते हैं।

जानिए किस टीम से कौन से खिलाडी को मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप का टिकट

मुंबई इंडियंस (MI)

आईपीएल के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम हार्दिक की कप्तानी में अबतक शानदार प्रदर्शन करने में विफल रही है। लेकिन मुंबई ही एकमात्र ऐसी टीम हो सकती है जिससे टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर चुने जा सकते हैं। मुंबई से जो खिलाडी चुने जा सकते हैं उनमें सबसे पहला नाम रोहित शर्मा का हो सकता है और उन्हें कप्तान भी बनाया जा सकता है। उनके अतिरिक्त इस टीम से मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, सूर्य कुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को भी वर्ल्ड कप का टिकट मिलने की पूरी संभावना है।

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

दिल्ली कैपिटल्स से भारतीय क्रिकेट टीम की टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की स्क्वाड में कई सितारे चुने जा सकते हैं। जिनकी सबसे ज्यादा चुने जाने की उम्मीद है वो कोई और खिलाडी नही बल्कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत हैं। उनके अतिरक्त दिल्ली की टीम से कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को भी चुना जा सकता है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का टिकट पाने वाले खिलाड़ियों खिलाड़ियों में सबसे प्रमुख नाम विराट कोहली है। ये खिलाडी वर्तमान में अपनी टीम के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहा है। और इनके नाम पर आईपीएल के मौजूदा सीजन में अबतक सबसे अधिक रन भी दर्ज़ हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से दूसरे खिलाड़ी के तौर पर मोहम्मद सिराज को चयनकर्ता टीम में शामिल कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

राजस्थान रॉयल्स(RR)

संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल का भी उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय टीम में विश्व कप (T20 World Cup) के लिए चुना जा सकता है। इन दोनों खिलाडियों में से संजू सैमसन आईपीएल के वर्तमान सीजन कर रहे हैं। दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के दौरान अपने बल्ले से विस्फोटक प्रदर्शन किया था। जिस आधार पर उन्हें टीम में जगह दी जा सकती थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह को उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने की क्षमता को देखते हुए वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। ये खिलाडी विषम परिस्थितियों में भी विपक्षी टीम के जबड़े से जीत छीनकर अपनी टीम की झोली में डालने की क्षमता रखता है। उनकी इसी काबिलियत को देखते हुए चयनकर्ता फिनिशर के तौर पर उन्हें वर्ल्ड कप के लिए चुन सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

भारतीय टीम के हरफनमौला रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के एकमात्र खिलाडी हो सकते हैं, जिन्हें सिलेक्टर विश्व कप की टीम में जगह दे सकते हैं। ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि इस खिलाडी के अंदर कठिन परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता है। उनकी इसी क्षमता को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें वर्ल्ड कप की स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं।

पंजाब किंग्स (PBKS)

आईपीएल के पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद नेशनल टीम में जगह बनाने वाले अर्शदीप सिंह (PBKS) को इस बार के टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। ये अपनी सटीक यॉर्कर गेंदबाज़ी से विपक्षी टीम के किसी भी बल्लेबाज़ को हैरान कर सकते हैं।

लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG)

लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) की टीम ने इस सीजन में मयंक यादव नाम के एक ऐसे तेज़ गेंदबाज़ की खोज की है जिसके शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम को शुरूआती 3 मैचों में से 2 में जीत मिल चुकी है। ये खिलाडी भी विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम में चयन का हक़दार बन चुका है। वजह है इनकी तेज़ गेंदबाज़ी। इनकी रफ़्तार के आगे विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ लाचार नज़र आते हैं। ऐसे में इस खिलाडी को वर्ल्ड कप के लिए चुनकर सिलेक्टर अपने पेस आक्रमण को और मज़बूत कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :बेन स्टोक्स के जाने के बाद आधी हुई इंग्लैंड की ताकत, अब ये धाकड़ करेगा टीम की कप्तानी, जिता चुका है वर्ल्ड कप