After Ishan Kishan, this Indian player also got into trouble with BCCI, now he will never be selected in Team India

BCCI: टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है वहीं दूसरी तरफ भारत के घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी के मुक़ाबले खेले जा रहे है.

इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी ने बीसीसीआई (BCCI) और टीम मैनेजमेंट से पंगा लेते हुए मीडिया में ऐसा बयान दिया है. जिसके बाद ऐसा नज़र आ रहा है कि अब इस भारतीय खिलाड़ी को कभी भी टीम इंडिया (Team India) के लिए नहीं चुना जाएगा.

Advertisment
Advertisment

वरुण चक्रवर्ती ने BCCI को लेकर दिया बयान

BCCI

टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2021 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)को बीते 3 साल से टीम इंडिया के लिए एक भी मुक़ाबला खेलने का मौका नहीं है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद वरुण चक्रवर्ती को बाहर करने के पीछे टीम मैनेजमेंट ने उनकी चोट का कारण बताया था लेकिन 32 वर्षीय भारतीय स्पिनर से हाल ही में टीम मैनजमेंट और बीसीसीआई (BCCI) को लेकर बयान देते हुए कहा कि

“मुझे याद है कि विश्व कप खत्म हुआ था और मै चोटिल हो गया था. मुझे जो चोट आई थी वो बेहद हल्की थी और दो या तीन हफ्ते के भीतर ही मैं मैदान पर वापसी करने में कामयाब रहा था. इसके बाद ही मुझे किनारे कर दिया गया, लोगों ने मुझे वहीं पुरानी बातें बार बार कही कि मैं चोटिल हूं. जबकि मैं चोटिल था ही नहीं”

इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहद साधारण है वरुण चक्रवर्ती के आंकड़े

32 वर्षीय भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 6 टी20 मुक़ाबले खेले है. इन 6 टी20 इंटरनेशनल मुक़ाबलों में वरुण चक्रवर्ती ने मात्र 2 विकेट हासिल किए है. वरुण चक्रवर्ती ने इस दौरान 66 की बेहद ही ख़राब औसत से गेंदबाज़ी कराई थी. वरुण चक्रवर्ती को उनकी इसी ख़राब प्रदर्शन के चलते बीते 3 वर्ष से इंडियन क्रिकेट के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिलता है.

Advertisment
Advertisment

ईशान की तरह वरुण चक्रवर्ती को भी अब नहीं मिलेगा मौका

BCCI

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भारत के लिए कोई बीते 2 महीने से कोई इंटरनेशनल मुक़ाबला नहीं खेला है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार ईशान किशन को बीसीसीआई (BCCI) अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर करने का फैसला करते हुए नज़र आ सकते है. ऐसे में यहीं माना जा रहा है की अब ईशान किशन टीम इंडिया के लिए आने वाले समय में खेलते हुए शायद ही नज़र नहीं आएंगे.

इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 6 मुक़ाबले खेल चुके वरुण चक्रवर्ती ने जो बयान दिया है. उसके बाद यहीं नाज़र आ रहा है कि अब बीसीसीआई (BCCI) ईशान किशन की तरह वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को भी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं देंगे.

यह भी पढ़ेंः देवदत्त पाडिक्कल नहीं बल्कि ये युवा बल्लेबाज था केएल राहुल को रिप्लेस करने का हकदार, गरीब होने के कारण नहीं मिला मौका