Asia cup
Asia cup

जैसा आपको पता है कि, इन दिनों क्रिकेट की दुनिया में एशिया कप (Asia Cup) का खुमार छाया हुआ है। इस समय एशिया कप (Asia Cup) में सुपर 4 के मैच खेले जा रहे हैं और इस चरण का हर एक मैच बहुत ही रोमांचक ढंग से समाप्त हो रहा है। एशिया कप (Asia Cup) का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने फाइनल एक लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है और फाइनल की दूसरी टीम आज के मैच के बाद निश्चित हो जाएगी।

एशिया कप (Asia Cup) के बीच में ही क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है और इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बहुत ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, एशिया कप (Asia Cup) के बीच मे ही एक दिग्गज विकेट कीपर बल्लेबाज ने अपनी टीम को बीच रास्ते में ही छोड़कर वतन वापसी कर लिया है।

घर लौटे बांग्लादेशी विकेट कीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम

mushkifur rahim
Mushfikur Rahim

क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, बांग्लादेश के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (Mushfikur Rahim) घर वापस आ गए हैं। मुश्फिकुर रहीम (Mushfikur Rahim) अपने नवजात बच्चे और पत्नी के साथ समय बिताने के लिए बांग्लादेश वापस लौटे हैं और उनकी इस खुशी को दोगुना करने के लिए बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड ने उनकी छुट्टियाँ बढ़ा दी हैं। इसी वजह सेमुश्फिकुर रहीम (Mushfikur Rahim) भारत के खिलाफ 15 सितंबर को खेले जाने वाले मुकाबले में नजर नहीं आएंगे।

बीसीबी के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने बयान दिया है कि, “मुश्फिकुर रहीम (Mushfikur Rahim) ने हमें पहले ही सूचित किया था कि उनकी पत्नी अभी पूरी तरह से रिकवर नहीं हो रही है। इस समय उनकी पत्नी और बच्चों को उनकी सख्त जरूरत है इसीलिए हमने उन्हे मैच मिस करने की परमिशन दे दी है।”

फाइनल के रेस से बाहर है बांग्लादेशी टीम

अगर बात करें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में बांग्लादेश के प्रदर्शन की तो उनका प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं रहा है। बांग्लादेश की टीम ने सुपर 4 के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया था और उसके बाद सुपर 4 में इनका प्रदर्शन बहुत ही खराब चल रहा है। बांग्लादेश की टीम ने सुपर 4 में अपने पहले दोनों मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ खेले हैं और इन दोनों ही मैचों में टीम को बुरी तरह हार से सामना करना पड़ा है।

कुछ ऐसा है मुश्फिकुर रहीम (Mushfikur Rahim) का अंतर्राष्ट्रीय करियर

मुश्फिकुर रहीम (Mushfikur Rahim) का वनडे करियर बहुत ही शानदार रहा है और उन्होंने अपनी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।मुश्फिकुर रहीम (Mushfikur Rahim) ने अपने अभी तक एक वनडे करियर में खेले गए 255 मैचों की 238 पारियों में 37.1 की औसत से 7388 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतकीय और 46 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन का कटेगा टीम इंडिया से पत्ता, 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी को मिलेगा मौका!

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...