चैंपियंस ट्रॉफी 2025(Champions Trophy 2025)में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया। कुछ 7 खिलाड़ियों ने एक साथ इस टूर्नामेंट में डेब्यू किया। लेकिन यशस्वी जायसवाल को टीम (Team India) में शामिल नहीं किए जाने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे थे। आखिरी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)ने यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट से क्यों बाहर किया।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस वजह से नहीं मिली थी जगह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम (Team India)से यशस्वी जायसवाल को बाहर किए जाने को लेकर कई तरह की बातें सामने आई हैं। हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)का कहना है कि टीम में एक विकेट लेने वाले विकल्प की जरूरत थी, जिसके चलते वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया। यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल करने से टीम का संयोजन बिगड़ रहा था, क्योंकि शुभमन गिल को ओपनिंग की जगह नंबर तीन पर खेलना पड़ता और विराट कोहली को भी अपनी पोजीशन बदलनी पड़ती।
इस एक मैच के बाद ही गंभीर ने दिखाया बाहर का रास्ता
बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को एक मैच के बाद ही टीम से ड्रॉप कर दिया गया। दरअसल नागपुर में अपने वनडे डेब्यू मैच में यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले मैच में 22 गेंद में 15 रन की पारी खेली थी। उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए ही गंभीर (Gautam Gambhir)ने उन्हें ड्रॉप करने का प्लान बनाया था। वहीं श्रेयस अय्यर ने 36 गेंद पर 59 रन बनाकर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी।
यशस्वी जायसवाल करियर
यशस्वी जायसवाल ने 2019 में मुंबई के लिए अपना लिस्ट ए डेब्यू किया। उन्होंने 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया। उन्होंने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और अपने पहले ही मैच में शतक बनाया। 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने लगातार दो दोहरे शतक बनाकर कई रिकॉर्ड तोड़े। यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए साल 2024 में 15 टेस्ट मैचों में कुल 1478 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 9 अर्धशतक शामिल थे। वह साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे।