Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

KKR के बाद इंग्लैंड में चमका गंभीर का चेला, 187 की स्ट्राइक रेट से पाकिस्तान का उतारा भूत, चौथे टी20 में 7 विकेट से जीती इंग्लैंड

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए पूरे सीजन में शानदार बल्लेबाजी करने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के चेले ने अब पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर गेंदबाजों का कचूमर निकाल दिया।

दरअसल, पाक के गेंदबाजों की पिटाई से पहले इस खिलाड़ी को आईपीएल (IPL) में गौतम गंभीर से टिप्स मिले थे। ऐसे में इस खिलाड़ी ने पाक के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और टी20 विश्व कप  (T20 World Cup)) से पहले उनके आत्मविश्वास को हिलाकर रख दिया।

Gautam Gambhir के चेले Phil Salt ने मचाया धमाल

Phil Salt
Phil Salt

आईपीएल के इस सीजन गौतम गंभीर मेंटोरशिप में केकेआर के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के ओपनर फिल साल्ट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों पर 187.50 की स्ट्राइक रेट से 6 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 45 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के साथ 78 रनों की महत्वपूर्ण की साझेदारी की। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले विल जैक्स ने 20 रनों की पारी खेली। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 28) और हैरी ब्रूक (नाबाद 17) ने इंग्लैंड को आसान जीत दिलाई, बाद वाले ने 16वें ओवर में छक्का लगाकर लक्ष्य का पीछा खत्म किया।

इंग्लैड ने जीती सीरीज

इंग्लैंड ने गुरुवार को ओवल में खेले गए चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर अगले टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मार्क वुड ने अपने शुरुआती स्पेल में 154 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को छुआ। जबकि लंबे समय बाद इंग्लैंड के लिए वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर ने भी तेज गेंदबाजी की। हालांकि, ओपनर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। बाबर (36) पावरप्ले की आखिरी गेंद पर आउट हो गए और रिजवान (23) अगले ओवर में आउट हो गए।

157 के स्कोर पर थम गई पाक की पारी

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के शानदार शुरुआत के बावजूद पाक टीम पहली पारी में 157 रन का स्कोर ही बना पाई। इसके बाद फिल साल्ट और बटलर ने 78 रनों की साझेदारी कर मैच को खत्म कर दिया। इसके साथ ही इंग्लैंज ने टी20 विश्व कप से पहले टी20 सीरीज 2-0 से जीत ली है। इंग्लैंड मंगलवार को ब्रिजटाउन में स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने खिताब की रक्षा की शुरुआत करेगा, जबकि पाकिस्तान 6 जून को डलास में अमेरिका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

यह भी पढ़ें: कोच द्रविड़ ने रातोंरात लिया बड़ा फैसला! इन 4 खिलाड़ियों की टी20 वर्ल्ड कप से कर दी छुट्टी, नहीं खेलेंगे अब एक भी मैच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!